Type Here to Get Search Results !

बिहार स्कॉलरशिप 2019|ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म

बिहार स्कॉलरशिप 2019|ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म

बिहार स्कॉलरशिप 2019|बिहार स्कॉलरशिप |www.ccbnic.in scholarship|बिहार छात्रवृति योजना
प्यारे बिहार के छात्रों हम आपको बिहार स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में बताना चाहते हैं | जो भी विद्यार्थी पढ़ने में होनहार है वह बिहार स्कॉलरशिप योजना का पूरा पूरा लाभ ले सके और उन बच्चों को स्कॉलरशिप मिले |भी विद्यार्थी अब सोच रहे होंगे बिहार स्कालरशिप स्कीम क्या है ?तथा इसमें हम छात्रवृत्ति किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं? दोस्तों हम अपने आर्टिकल में आपको बिहार स्कालरशिप योजना की पूरी जानकारी देंगे| ताकि आप बिहार छात्रवृति योजना का लाभ ले सके |और उसमें आवेदन कर सकें|
CCB के कल्याण विभाग द्वारा  उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु College ट्रस्ट के सहयोग से छात्र एवम छात्राओं  को आर्थिक सहायता एवम स्कालरशिप प्रदान की जाती है| Polytechnic, Engineering (B.Tech), Hotel Management, BBA/BCA, MBA, MCA, B. Pharma, Fashion Designing, B.Sc. Agriculture, B.Tech. Agriculture, B.Tech. Mining, Poly. Mining.  !!!!!!!!!!! पाठ्यक्रम के लिए छात्रवृति योजना के अन्तर्गत सुरक्षित   सीटों मे प्रवेश हेतु हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आवेदन आमंत्रित किया गया है|
अधिकांश विध्यार्थी जानकारी के अभाव में College Trust /Association तथा भारत सरकार द्वारा दी गई आर्थिक सहायता ऍव सुविधाओं से वंचित रह जाते है और उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते है। इसीलिए इस वर्ष छात्रवृत्ति आवेदन  केवल ऑनलाइन स्वीकार की जाएगीl 

बिहार छात्रवृति स्कीम

प्यारे विद्यार्थी हम आपको कल्याण विभाग बिहार स्कालरशिप/bihar scholarship 2019 hindi
SC, ST, OBC, General और Minority समुदाय के छात्रों को Upto 70% छात्रवृत्ति (रूपये 60,000-70,000 तक ) प्रति वर्ष दिया जाएगा l इस के अतिरिक्त, विद्यार्थी    के बारे में बता रहे हैं |नीचे हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहे हैं इनको ध्यान से पढ़ें|
  • राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला छात्रवृत्ति ( As Per State  Welfare Department Norms) ( Upto 1 Lakh) का भी लाभ उठा सकेंगे l
  • छात्रवृत्ति आदेश पत्र प्रवेश के समय दिया जाएगा और छात्रवृत्ति की राशि प्रवेश के बाद छात्र के कॉलेज खाते में जमा किया जाएगा।
  • CCB द्वारा College Trust से हर Students की Scholarship प्रवेश के समय पर ही मंजूर हो जाएगी ।
  • Students से कोई अतिरिक्त शुल्क कॉलेज द्वारा नहीं लिया जाएगा
  • इस योजना के तहत Students को कोर्स और उसकी अवधि के आधार पर 1 लाख से 4 लाख रुपये का लाभ मिलता है ।
  • Scholarship योजना का लाभ उठाने के लिए , छात्रों को ऑनलाइन Online Form भरना अनिवार्य है ।
  • Counselling के समय विद्यार्थियों को इस योजना की पूरी जानकारी तथा Courses, Colleges, Placements, Hostel, College location ऍव अन्य जानकारी दी जाएगी ।
  • इस आयोजन का लाभ उठाने हेतु CCB द्वारा आयोजीत Counselling Programme में उपस्थित होना अनिवार्य है  । Counselling की तिथि ऍव नजदीक का Counselling केंद्र की जानकारी Counselling Letter द्वारा दिया जायेगा ।
  • Counselling के समय विद्यार्थी स्वय अपने इच्छा अनुसार दिए गए College, course ऍव branch का Selection कर सकते है ।
  • Counselling के बाद विद्यार्थी अपने लिए एक Seat का Allotment भी करवा सकते है । Counselling Letter संभवतः मई 2018 के महीनो में भेजा जायेगा  या आप वेबसाइट, www.ccbnic.in  /bihar scholarship 2018 hindi से डाउनलोड कर सकते हैं
  • अधिक जानकारी क लिए website ccbnic.in में अवशय देखे । 
  •                                        बिहार छात्रवृति जरूरी दस्तावेज:
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • अंतिम परीक्षा का सबूत उत्तीर्ण
  • संस्थान द्वारा शुल्क विवरण
  • माता-पिता से शपथ पत्र
  • संस्थान का संबद्धता संबंधित प्रमाणपत्र
  • फोटो और हस्ताक्षर

बिहार स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • अब आप सभी चाहते हैं कि हम बिहार स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करें इसके लिए आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन का एक लिंक दिखाई देगा |
  • इस लिंक पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने बिहार स्कॉलरशिप योजना का एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा |
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें|
  • ध्यान रहे जब भी आप इस में जानकारी भर रहे हो बिल्कुल सही सही होनी चाहिए यदि आप इसमें कोई गलती करते हैं तो आपका बिहार स्कालरशिप एप्लीकेशन फॉर्म रद्द हो सकता है |
  • अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  • आपका फॉर्म भर चुका है|
  • आप इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हो|

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

About Me