BIHAR RATION CARD : बिहार राशन कार्ड लिस्ट निकालना डाउनलोड करना सीखे
Bihar Ration Card List download
Bihar Ration Card : राशन कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसके होने से लोग बिहार सरकार द्वारा चयनित डीलर से कम दाम पर खाद्य पदार्थ जैसे गेहूँ, चावल केरोसीन, दाल इत्यादि लोग लेते है । इसके अलावा लोग राशन कार्ड का प्रयोग पहचान पत्र दस्तावेज के रूप में एबं अन्य आवश्यक दस्तावेज बनवाने में भी किया जा सकता है।
Types of Ration Card In Bihar
बिहार राज्य में तीन प्रकार के राशन कार्ड होते हैं।
APL कार्ड : – यह राशन कार्ड गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले परिवार को जारी किया जाता है। यह एपीएल कार्ड केसरिया रंग का होता है।
BPL कार्ड :- यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार को जारी किया जाता है। यह राशन कार्ड गुलाबी या लाल रंग में होते हैं
AAY कार्ड : यह राशन कार्ड आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बनाये जाते हैं। यह कार्ड पीले रंग का होता है।
इस पोस्ट में बिहार राशन कार्ड का लिस्ट निकालना और साथ ही राशन कार्ड डाउनलोड करना बताऊंगा
ये भी पढ़े : Bihar Student Credit Card Online 2019
How to Make Ration Card in Bihar । राशन कार्ड कैसे बनवाये
राज्य में राशन कार्ड अभी ऑनलाइन नहीं बन रहा है लेकिन आप चाहे तो ऑफलाइन अपने ब्लॉक या RTPS कार्यालय में बनवा सकते है।
राशन कार्ड लिस्ट कैसे निकाले?
राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले http://epds.bihar.gov.in पर जाना होगा जहाँ मेनू ऑप्शन में RCMS का ऑप्शन देखेगा जिस पर क्लिक करने के बाद http://epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx का नया पेज खुलेगा जहाँ सभी जिला का नाम दिख जायेगा।
जिले के नाम के सामने दो नंबर देखेंगे जिसमे पहला Rural (गांव) के लिए है वही दूसरा Urban (शहर) के लिए है अगर आपका एरिया गांव में आता है तो Rural वाले लाइन में लिखे नंबर पर क्लिक करे और अगर शहर में है तो Urban वाले लाइन में लिखे नंबर पर क्लिक करे।
जिसके बाद उस जिले में जितना भी ब्लॉक आता है उन सब का नाम दिख जायेगा जिसमे से जिस ब्लॉक में आपने एरिया आता है उस ब्लॉक पर क्लिक करे। ब्लॉक चुनने के बाद पंचायत का नाम दिखेगा जिसमे से अपने पंचायत के नाम पर क्लिक कर करने के बाद अनाज बितरण करने वाले डीलर का नाम दिख जायगा और अंत में डीलर के नाम पर करते ही सभी लोगो का नाम उसके राशन कार्ड नंबर , नाम , पिता का नाम और कार्ड का प्रकार के साथ आ जाता है इस लिस्ट में से अपना नाम सर्च करना कर लेना है
ये भी पढ़े : Bihar Postal Circle Gramin Dak Seva (GDS) Online
अगर अपने देखे लिस्ट में नाम ना हो तो नीचे 12345… से लिखे नंबर पर क्लिक करे जिसके बाद और भी लोगो का नाम आ जायेगा।
राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
जब आपका नाम दिख जाय तो अपने नाम के सामने वाले राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे जिसके बाद सभी जानकारी आ जायेगा जिसमे राशन कार्ड में मौजूद मुख्यया का नाम , राशन कार्ड नंबर , परिवार के लोगो का नाम और पुरे परिवार का फोटो भी लगा होता है।
Post a Comment
0 Comments