ONLINE APPOINTMENT IN PMCH : पीएमसीएच से लेकर किसी भी अस्पताल का ऑनलाइन पर्ची काटे
Book online Appointment in PMCH Patna or Any Bihar Government Hospital
online Appointment in PMCH – opd pmch patna bihar |pmch patna contact number | pmch online report | gastroenterologist in pmch | pmch doctor contact number |pmch ambulance number | pmch cardiology department | nephrologist in pmch patna
online Appointment in PMCH : बिहार के PMCH से लेकर किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में घर बैठे डॉक्टर को दिखाने के लिए ऑनलाइन पर्ची (online Appointment) लगा सकते है। जिससे ना तो लाइन में लगना होगा ना ही कोई परेशानी होगी।
ऑनलाइन तरीका से अपॉइंटमेंट करने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम का इस्तेमाल करना होगा। जिसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://164.100.130.11:8089/ पर जाना होगा।
यहाँ आपको सबसे पहले अपना एक अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए इस लिंक http://164.100.130.11:8089/Account/Register की मदद से डायरेक्ट कर सकते है अकाउंट बनाने समय आपका बेसिक जानकारी पूछा जायेगा जिसको दे कर अकाउंट बना सकते है।
Health Services Bihar Government
अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन करना होगा जो की ये वेबसाइट है http://164.100.130.11:8089/Account/Login
लॉगिन करने के बाद Patient register का ऑप्शन देखेगा जिस पर क्लिक कर पेशेंट का जरुरी जानकारी देना होगा जिसके बाद रजिस्टर हो जायेगा , रजिस्टर होने के बाद पेशेंट के नाम के सामने OPD card का लिखा हुआ मिलेगा जिस पर क्लिक कर बुक किया हुआ मरीज का कार्ड या पर्ची जिससे कह सकते है वो आ जायेगा जिसको डाउनलोड कर प्रिंट कर लेना होगा और उस पर्ची को लेकर डॉक्टर के पास दिए हुए टाइम पर जाना होगा।
Post a Comment
0 Comments