Type Here to Get Search Results !

BIHAR CORONA SAHAYTA YOJANA

BIHAR CORONA SAHAYTA YOJANA | DOWNLOAD APP APK |बिहार कोरोना सहायता मोबाइल एप के जरिए कैसे मिलेंगे 1000 रूपए, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, पंजीकरण प्रक्रिया

देश में कोरोना के चलते हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं, ऐसे में वह दिहाड़ी मजदूर जो किसी अन्य राज्य में काम काज कर रहे थे, वह लॉकडाउन की वजह से वंही फंस गए हैं। इन मजदूरों की हालत इतनी खराब है कि वह अपने और अपने परिवार के लोगों को दो वक्त की रोटी तक नहीं खिला पा रहे हैं। इनमे ज्यादातर मजदूर बिहार से हैं। लिहाजा बिहार के इन फंसे हुए मजदूरों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बिहार सरकार ने Bihar Corona Sahayta Yojana शुरू की है।
इस योजना के तहत अन्य राज्यों में फंसे बिहार के नागरिक मजदूरों को कोरोना सहायता योजना के अंतर्गत 1000-1000 रूपए मदद के तौर पर दिए जाएंगे। योजना की मदद सभी पीड़ितों तक पहुंचे इसलिए इसकी प्रक्रिया भी बहुत सरल रखी गई है। Corona Sahayta app के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |कोरोना सहायता योजना बिहार से जुड़ी सभी जानकारियां एंव प्रक्रिया को आसनी से समझने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहें।

Bihar Corona Sahayta Yojana | बिहार कोरोना सहायता योजना, Mobile App से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

लॉकडाउन के कारण देश के अन्य राज्यों में बिहार के बहुत से लोग फंस गए हैं और धन की कमी के चलते वह खा पी भी नही पा रहे हैं। इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई है। नीतीश कुमार के निर्देश पर Bihar Corona Sahayta App बनाई गई है। राज्य से बाहर फंसे लोग इस ऐप को डाउनलोड कर के अपने खातों में तुरंत 1000 रूपए की मदद पा सकते हैं।
योजना का उद्देश्य
बिहार कोरोना सहायता योजना का उद्देश्य राज्य से बाहर फंसे हुए ऐसे लोगों की मदद करना है जो वित्तीय समस्या से जूझ रहे हैं। इस योजना के लिए नीतिश सरकार द्वारा 100 करोड़ रूपए का बजट तैयार किया गया है। इस बजट के अंतर्गत आपदा राहत केंद्र भी बनाया जाएगा, साथ ही लोगों के खाने की व्यवस्था भी की जाएगी।
योजना की पात्रता एंव दस्तावेज
§  योजना का लाभ उन्ही लोगों को मिलेगा जो बिहार राज्य के निवासी हैं तथा इस आपदा की घड़ी में किसी अन्य राज्य में फंसे हुए हैं।
§  आवेदन हेतु आधार कार्ड होना अनिवार्य है
§  आवेदक का खाता बिहार की ही किसी बैंक ब्रांच में होना चाहिए
§  लाभार्थी को फोटो खींच कर खुद को वेरिफाई करना होगा। ध्यान रहे फोटो आधार कार्ड डैटा बेस से मैच की जाएगी।
§  एक आधार कार्ड पर केवल एक ही रजिस्ट्रेशन संभव होगा
§  सभी दस्तावेज वेरिफाई होने के बाद पैसा खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

Bihar Corona Sahayta App डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करें (.apk File) 

दोस्तों एक बात का ध्यान रखें, आवेदन केवल मोबाइल एप के माध्यम से होंगे । यह ऐप प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं । आधिकारिक पोर्टल पर इसकी apk फाइल उपलब्ध है जिसे मोबाइल में डाल कर एप इनस्टॉल करनी होगी । ध्यान रहे सेटिंग्स में जाकर “Allow Installation from Unknown Sources” ऑप्शन चालु करना अनिवार्य है नहीं तो एप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे|

बिहार कोरोना सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | Download Bihar Corona Sahayta App & Apply Online

§  सबसे पहले आपको इसकी आधिकाकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक यह है >> http://aapda.bih.nic.in/
§  यंहा जा कर आपको ऐप डाउनलोड का विक्लप दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना हैhttps://www.hindiyojana.in/wp-content/uploads/2020/04/Bihar-Corona-Sahayta-Yojana.jpg
§  ऐप डाउनलोड होने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा जिसमें आपको पंजीकरण के लिए आगे बढिएं पर क्लिक करना होगाhttps://www.hindiyojana.in/wp-content/uploads/2020/04/Untitled-design-2.jpg
§  अब आपके सामने कुछ अन्य विक्लप दिखाई देंगे जिसमे आधार कार्ड नंबर, नाम, जिला जैसी जानकारियां भरनी होंगी। जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सत्यापित करें पर क्लिक करना होगा।https://www.hindiyojana.in/wp-content/uploads/2020/04/Untitled-design-1.jpg
§  इसके बाद आपके सामने एक अन्य पेज खुलेगा जिसमे आपसे पूछ होगा की आप अभी किस राज्य में हैं, कंहा पर है, आपका फोन नंबर एंव आपके बैंक से अन्य जुड़ी जानकारी भी आपको देनी होगी। इसके अंत में आपको आधार कार्ड की प्रति लगानी होगी, साथ ही अपनी एक तस्वीर खींच कर लगानी होगी।https://www.hindiyojana.in/wp-content/uploads/2020/04/Untitled-design-3-1.jpg
§  अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो आपको नए पेज पर दर्ज करना होगा।
§  सारी जानकारी सही पाई जाने पर पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

कोरोना सहायता योजना बिहार, हेल्पलाइन | Bihar Corona Sahayta Scheme Helpline

Mail : – cmrf.sadm@gmail.com
Hepline Mobile Numbers
§  8789410978
§  7667426822
§  9534547098
§  8292825106
§  8986294256
§  8271226204
सम्बंधित प्रश्न और उत्तर
कोरोना सहायता योजना कौन कौन से राज्यों में लागू है?
जानकारी के लिए बता दें, कोरोना सहायता योजना बिहार सरकार द्वारा लागू की गई है । ये स्कीम देश के किसी अन्य राज्य में नहीं चल रही |
इस योजना के लाभार्थी कौन हैं?
बिहार के रहने वाले मजदूर जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, उनके लिए यह योजना लाभकारी है और वे इस योजना के लाभार्थी माने जायेंगे |
कोरोना सहायता ऐप क्या है? इसको कैसे डाउनलोड करें
इस योजना में आवेदन के लिए विभाग द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन बनाई गई है जिसे बिहार कोरोना तत्काल सहायता ऐप का नाम दिया गया । इस ऐप को डाउनलोड करने की जानकारी और आवेदन प्रक्रिया इस लेख में विस्तार से बताई गई है |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

About Me