Type Here to Get Search Results !

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana से कैसे मिलता है 56100 रूपये का लाभ

 

मुख्मंत्री कन्या उथान योजना

कन्या उथान उजना क्या हे और किसको मिलता हे इसकी राशी

बिहार सरकार ने बाल विवाह को रोकने के लिए एक पहल के रूप में Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana की शुरुआत की है इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के एक बालिका के जन्म पर ₹5000 और इंटर स्कूल परीक्षा अविवाहित के उपरांत ₹10000 स्नातक उत्तीर्ण होने पर ₹25000 देने का प्रावधान है इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया दो प्रकार से हो सकता है। प्रथम शिशु के जन्म के समय आवेदन सरकारी अस्पताल में यदि जन्म हो तो वहां से भी ऑनलाइन किया जाता है या आप अपने आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क करेंगे वहां से आप Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं। Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का लाभ एक परिवार में दो ही लड़कियों को मिल सकती है | यह योजना दो हजार अट्ठारह से पूर्ण रुप से लागू कर दी गई है। यह एक सार्वभौमिक योजना है जो सभी वर्ग के लोगों को एवं सभी जाति के लोगों को दिया जाता है | खास तौर पर Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana बेटियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन बनाने के लिए बनाया गया है जिसमें बेटियों को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है क्योंकि आजकल समाज में बेटियों को जो है एक बोल समझा जाता है जिसके लेकर सरकार Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana पर काम कर रही है धीरे-धीरे सफलता तो मिल ही रहा है | सरकार इसमें जो भी खर्च कर रही है एक तरह से प्रोत्साहित करने के लिए दिया जा रहा है ताकि लोग इसके प्रति चाह बने और शिक्षा स्वास्थ्य पर ध्यान दें

मुख्मंत्री कन्या उथान योजना करना हुवा आसन || केसे होगा आवेदन

आवेदन करने के लिए आपको अपने निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क करें या फिर घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और आवेदन करें।

कन्या के जन्म पर

2000 रुपय

कन्या के 1 वर्ष पूरा होने पर एव अधार बनाने पर

1000 रुपय

कन्या के 2 वर्ष पूरा होने पर (एव टिकाकरण करवाने पर)

2000 रुपय

प्रतिवर्ष 1-2 पोशाक

600 रुपय

प्रतिवर्ष 3-5 पोशाक

700 रुपय

प्रतिवर्ष 6-8 पोशाक

1000 रुपय

प्रतिवर्ष 9-12 पोशाक

1500 रुपय

इंटरमिडीयत पास होने पर (अविवाहित)1ST

10000 रुपय

सनातक पास होने पर

25000 रुपय

प्रतिवर्ष वर्ग 7-12 (किशोरी स्वस्थ योजना अंतर्गत सेनटरी नेपकिन हेतु)

300 रुपय

नोट: 

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का आवेदन अलग अलग समय से किया जाता है

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana निबंधन हेतु आवश्यक दस्तावेज

जन्म प्रमाण पत्र
आधार कार्ड (माता पिता का)

जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप जन्म मृत्यु रजिस्ट्रार से संपर्क करें या फिर अपने पंचायत के पंचायत सचिव से संपर्क करें।

Online Apply

Click Here 

Application Login

 Click Here

Official Website

 Click Here

 

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

About Me