आचरण
प्रमाण पत्र या चरित्र प्रमाण पत्र केसे बनाये
आज में आपको बताऊ गा की आप आचरण प्रमाण पत्र
केसे बनायेगे || आचरण या चरित्र प्रमाण पत्र बनाना असान हे इसके लिए कुछ दस्तावेज
लगते हे जो की निम्न हे उसे में निचे दर्शा दूंगा चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए
आपको अपने जिला में या जहा आपका SP कर्याले होता हे वहा जाना होता हे जहा से आपको
आपका चरित्र प्रमाण पत्र बना के दिया जाता हे
चरित्र प्रमाण पत्र कहा यूज़ होता हे
:
चरित्र प्रमाण पत्र वह काम में आता हे जहा आप
का नोकरी लगा या आर्मी या कोई भी सरकारी काम या जॉब लगा वह या कोई संस्थान में
आपका जॉब लगा वह चरित्र प्रमाण पत्र माँगा जाता हे
चरित्र प्रमाण पत्र में क्या क्या
डॉक्यूमेंट लगता हे :
·
इसमें आपको एक
फॉर्म फिल करना परता हे
· अधार का एक कॉपी
लगता हे
· 2 पासपोर्ट साइज़
फोटो
·
और एक चलान
कटवाना होता हे जिसका पर्ची
चरित्र प्रमाण पत्र के फॉर्म को कहा
जमा करना होता हे और कितना समय लगता हे :
चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म को फिल करके आपको
अपने जिला के SP ऑफिस में जमा करना होता हे जिसके बाद आपको 7-10 दिन का समय दिया
जाता हे और वो फॉर्म फिर आपके पंचायत या नजदीकी थाना में वेरीफाई के लिये भेजा
जाता हे जब वह से वेरीफाई हो जाता हे तो आपको आपका चरित्र प्रमाण पत्र जहा आपने
आवेदन दिया था SP ऑफिस में वही मिल जाता हे
||आपको फॉर्म फिल किस तरह से करना हे उसका
विडियो निचे मिल जायेगा ||
Canara Bank Account Opning Kese Kare : Click Here
Form Download Kare |
Post a Comment
0 Comments