How To Open CSP (ग्रहाक
सेवा केन्द्र केसे खोले)
आज की पोस्ट में बताने जा रहा हु की आप ग्रहाक सेवा केन्द्र केसे खोले गे तो पोस्ट पूरा पढ़े || धन्यवाद ||
केसे खोले ग्रहाक सेवा केन्द्र :
ग्रहाक सेवा केन्द्र खोलने के लिए आप को बहुत ही प्रयास करना परता हे पर एक एसे कंपनी हे जो की आपको 5 बैंक की ग्रहाक सेवा केन्द्र प्रदान करता हे ग्रहाक
सेवा केन्द्र संचालक की कमाई महीने के 20-30000 रुपय तक हो जाता हे
ग्रहाक सेवा केन्द्र में आप क्या क्या काम कर सकते हे :
ग्रहाक सेवा केन्द्र में आप बहुत काम कर सकते हे जेसे की आप
ü कस्टमर का खता खोल सकते हे
ü
पैसा जमा कर सकते हे
ü पैसा निकाशी कर सकते हे
ये सारे काम
कर सकते हे
ग्रहाक सेवा केन्द्र खोलने के लिये
क्या क्या दस्तावेज लगेगा :
1. आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए (Applicant minimum age must be 21 years )
2. आवेदक की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या उससे अधिक की होनी चाहिए (applicant minimum qualification Matric or above )
3. आवेदक के पास कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए ( applicant must
have General information about computer )
4. ग्राहक सेवा केंद्र को खोलने के लिए आवेदक के पास कुछ पूंजी होनी चाहिए (applicant must have some investment to open customer service
point)
5. आवेदक जिम्मेवार होना चाहिए (applicant must be responsible) अपने कार्य के प्रति ।
6. आवेदक कर्मठ होना चाहिए (applicant must be laborious)
7. आवेदक बेरोजगार होना चाहिए (applicant must be unemployed )
अगर आपने भी ग्राहक सेवा केंद्र/Customer Service Point खोलने का निर्णय ले लिया है तो आपके पास
निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी हैं ।
1.
आवेदक का 10 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो( 10 passport size
colour recent photo)
2.
आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10वीं या उससे अधिक होनी चाहिए (Education
certificate Matric or on board )
3.
पैन कार्ड (आवश्यक)/ PAN card
(mandatory)
4.
आधार कार्ड (आवश्यक)/Aadhaar Card
(mandatory)
5.
वोटर आईडी कार्ड / voter ID card
6.
ड्राइविंग लाइसेंस/ driving licence
7.
जहाँ पर ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहता है उसका शॉप एग्रीमेंट पेपर / shop agreement
paper
8.
चरित्र प्रमाण पत्र/पुलिस सत्यापन पत्र/ police
verification certificate/ character certificate
ग्रहाक सेवा केन्द्र खोलने के लिए आपके शॉप में क्या क्या होना चाहिये :
आपके पास
ग्रहाक सेवा केन्द्र खोलने के लिए कोई अच्छा जगहा होना चाहिये जहा आप ग्रहाक हो
सुभिधा दे सके
ग्रहाक को
बेठने का सुभिधा होना चाहिये
ü बिजली की सुभिधा
ü इन्टरनेट और pc की सुभिधा
ü प्रिंटर
ü बेब केमरा
ü फिंगर प्रिंट मचिन
ग्रहाक सेवा
केन्द्र के अन्दर मिलने वाली सुभिधा :
1.
Balance enquiry
2.
Money deposit
3.
Money withdrawal
4.
Account opening same
bank
5.
Money Transfer to any
other bank
6.
Aadhaar Enable payment
system AEPS
7.
Pradhan Mantri
Jeevan Jyoti Bima Yojana / suraksha Bima Yojana
8.
Atal pension scheme
|
CSP Apply |
|
|
My Youtube Channel |
|
|
Official Website |

Post a Comment
0 Comments