Online ड्राइविंग
लाइसेंस केसे बनाये
साल 1988 में जारी की गयी Motor Vehicle Act अंन्तर्गत कोई भी व्यक्ति
ड्राइविंग लाइसेंस के बिना
वाहन नहीं चला सकता है अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाडी
चलाते है तो यह कानूनी अपराध है.
अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकडे जाते है तो आपको भरी जुर्माना
देना पड सकता है ड्राइविंग
लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पहले से अब काफी सरल हो गयी. जिसके
लिए आपको कही जाना भी नहीं पड़ेगा
और घर बैठे ही आपका काम हो जाएगा. और अब जानते है ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे
बनवाए.
इसके पहले यह जान ले की ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते है.
ड्राइविंग
लाइसेंस 6 प्रकार के होते हे
1. Learning Licence
2. Permanent Licence
3. Duplicate Driving
Licence
4. International Driving
Licence
5. Heavy Moter Vehical
Licence
6. Light Moter Vehical
Licence
Driving Licence बनाने
के लिया कोन सा दस्तावेज लगता हे :
1. राशन कार्ड
2.
अधार कार्ड
3.
वोटर ID कार्ड
4.
बिजली बिल
5.
पानी का बिल
6.
पेन कार्ड
7.
जन्म प्रमाण पत्र
8. 10th मार्कशीट
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस केसे
अप्लाई करे (सेटप by सेटप) :
Step-01
Go to ऑफिसियल वेबसाइट .
Step-02
इसके बाद आपको अपना राज्य चुना होगा
Step-03
उसके बाद अप्लाई ड्राइविंग लाइसेंस में क्लिक करना हे
Step-04
उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना हे
Step-05
दिये गए विकल्प पर आपको “Learners Licence Number” और जन्म दिनक डालना हे और इसके बाद ok पर क्लिक करना हे
Step-06
उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा
जिसे आपको सही सही भरना होगा ताकि उसी अधार पर अपना लाइसेंस बने
Step-07
DL अपोर्टमेन्ट
एक बार आपका सभी दस्तावेज सबमिट कर देते हे तो
आपको DL Appointment के लिए समय चुने को बोला जायेगा तो आपको दिनक और समय चुन लेना
हे जब आप RTO ऑफिस जाने के लिये उपलब्ध हो उसी तारिक को आपको RTO ऑफिस जाना परेगा
Step-08
एक बार आप अपना फॉर्म और डॉक्यूमेंट सबमिट कर
देते हे तो आपका Fee कट जाता हे और जिस दिनक को आप चुनते हो उस तारिक को आपको सही
समय पर पहुचना परता हे अपने टेस्ट के लिए
Step-09
जब आप फॉर्म सबमिट करते हे पूरी तरह से तो
आपके सामने Aouto-जनरेट वेब
आपलीकेसन दिखे गा उसे नोट कर के रख ले वो नंबर बाद में आपको बहुत काम में आएगा ||
Apply Online |
|
My Youtube Channel |
|
New GST Registration |
|
Official Website |
Post a Comment
0 Comments