Type Here to Get Search Results !

सोचालय अनुदान 12000 के लिये आवेदन केसे करे 2020-21

 

सोचालय अनुदान 12000 के लिये आवेदन केसे करे

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद sauchalay-online-registration-bihar स्वस्छता को लेकर देश में कई कदम उठाए गए जिनमें से एक शौचालय निर्माण भी है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गरीब परिवारों के लिए शौचालय निर्माण होता है. शौचालय निर्माण योजना के तहत सरकार 12,000 रुपये की अनुदान धनराशि प्रदान करती है जो कि सीधे अभ्यर्थी के अकाउंट में आती है तो आइये जानते है कि शौचालय अनुदान के लिए आवेदन कैसे किया जाता है.

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत राज्‍य के ग्रामीण क्षेत्रों खुले में शौच मुक्‍त बनाने का लक्ष्‍य है जिसे केन्‍द्र प्रायोजित स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण) (SBM-G) तथा राज्‍य सम्‍पोषित लोहिया स्‍वच्‍छता योजना के प्रावधानों से पूरा किया जाना है। इस अभियान के तहत परिवारों को शौचालय उपलब्ध करवाना तथा खुले में शौच मुक्‍त बनाने का लक्ष्‍य है.

लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान (LSBA) का उद्देश्‍य :-

क) खुले में शौच मुक्‍त बिहारके लक्ष्‍य की प्राप्ति के लिए समयबद्ध तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता का आच्‍छादन।

ख) स्‍वच्‍छता अभियान की गतिविधियों से विभिन्‍न भागीदारों यथा पंचायती राज संस्‍थान के प्रतिनिधियों, संकुल स्‍तरीय संघों, ग्राम संगठनों, स्‍वयं सहायता समूहों, नि:शक्‍त स्‍वयं सहायता समूह विभिन्‍न सरकारी विभागों एवं गैर सरकारी संगठनों को सम्मिलित करना।

ग) सामूहिक व्‍यवहार परिवर्तन तथा स्‍वच्‍छता विषयक सुरक्षित आचार सुनिश्चित करने के लिए समुदाय आधारित सम्‍पूर्ण स्‍वच्‍छता (CLTS) की रणनीति को अपनाना जो सारे समुदाय को स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक करे।

स्वच्छ भारतअभियान का उद्देश्य

स्वच्छ भारत का उद्देश्य व्यक्ति, sauchalay-online-registration-bihar क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को कम करना या समाप्त करना है। स्वच्छ भारत मिशन विसर्जन उपयोग की निगरानी के जवाबदेह तंत्र को स्थापित करने की भी एक पहल सरकार ने 2 अक्टूबर 2019, महात्मा गांधी के जन्म की 150वीं वर्षगांठ तक ग्रामीण भारत में 1.96 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 1.2 करोड़ शौचालयों का निर्माण करके खुले में शौंच मुक्त भारत (ओडीएफ) को हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

घ) समुदाय आधारित सम्‍पूर्ण स्‍वच्‍छता सुनिश्चित करने हेतु ठोस एवं तरल अवशिष्‍ट के प्रबंधन (SLWM) का क्रियान्‍वयन

शौचालय निर्माणअनुदान के लिए पात्रता

·       इस योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं पात्र लोगों को अनुदान प्रदान किया जाएगा।

·       जिनके घर मे पहले से शौचालय न बना हो और न ही इससे पहले अनुदान न प्राप्त किया हो।

·       इस योजना के अंतर्गत सिर्फ वही लोग पात्र अभ्यर्थी होंगे जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं।

·       ऐसे परिवार जो पहले इसे शौचालय निर्माण अनुदान प्रदान कर चुके हैं या फिर से शौचालय निर्माण करवाना चाहते हैं वह पात्र नहीं
होंगे

·       शौचालय निर्माण अनुदान के लिए आवेदन कर्ता भारत का निवासी होना चाहिए।

·       शौचालय अनुदान के लिए आवेदन करने के लिए आय प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य है।

·       इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड भी होना अनिवार्य है।

·       योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता के पास वोटर ID कार्ड भी होना अनिवार्य है।

·       इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता के पास गरीबी रेखा के नीचे का कार्ड भी होना अनिवार्य है

Online Apply

 Click Here

Form Download

 Click Here

Official Website

 Click Here

Sochalay List

Click Here 

URBAN Official Website

 Click Here

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

About Me