Bihar में
फिर से बनेगा 11.50 लाख राशन कार्ड || नई राशन कार्ड बनाने के लिये आवेदन केसे करे
बिहार में 2021 में नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया फिर शुरू किया जा रहा है । बिहार सरकार ने एलान किया है की 11 .5 लाख पात्र लाभुकों को राशन कार्ड निर्गत किया जायेगा । ऐसे में जो भी राशन कार्ड के लिए पात्र है वह राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर है । इस पोस्ट हम हम जानेगे की अगर आप नया राशन कार्ड बनवाना या राशन कार्ड में नया नाम जोड़ना चाहते है तो इसके लिए कैसे अप्लाई करना है और कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेगा ।
अप्लाई
का मोड क्या हे |
ऑफलाइन
कोन
कोन सा दस्तावेज लगता हे |
नया राशन कार्ड
बनवाने के लिए निम्न प्रकार के डॉक्यूमेंट लगता है।
1. फॉर्म ‘क’
2. आवेदन कर्ता का
आधार कार्ड की छाया प्रति
3. बैंक पासबुक का
प्रथम पृष्ठ की फोटो कॉपी जिसपे खाताधारी का नाम, अकाउंट, बैंक का नाम, IFSC CODE हो ।
4. निवास प्रमाण पत्र
5. कार्यपाल
दंडाधिकारी का शपथ पत्र
6. संयुक्त परिवार का
एक साथ 3 कॉपी फोटोग्राफ
राशन कार्ड में
नाम जोड़ने के लिए के लिए निम्न प्रकार के डॉक्यूमेंट लगता है ।
1. फॉर्म ‘ख’
2. जिसका नाम जोड़ना
है उसका आधार कार्ड की फोटो कॉपी
3. निवास प्रमाण पत्र
4. मौजूदा राशन कार्ड
की फोटो कॉपी
5. कार्यपाल
दंडाधिकारी का शपथ पत्र
6. ग्राम सेवक / पंचायत सेवक का फॉर्म पर रिपोर्ट
7. संयुक्त परिवार का
एक साथ 3 कॉपी फोटोग्राफ
नया राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन कहा करे
नया राशन कार्ड बनवाने या नाम जोड़वाने के लिए बिहार के सभी ब्लॉक में RTPS काउंटर होता वही पर आवेदन स्वीकार किया है । जब आप आवेदन करेंगे तो RTPS काउंटर से आपको एक पावती रशीद भी मिलेगा जिससे आप राशन कार्ड का स्टेटस भी चेक कर सकते है । राशन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करेंगे इसके लिए मैंने निचे में लिंक दिया हु ।
आवेदन करने के बाद कितने दिन में राशन कार्ड बनता हे या नाम
जुड़ता हे
आवेदन करने के बाद लगभग 30
दिनों में (1 month) लगता हे जिसमे आपका नया राशन कार्ड हो या फिर कुछ सुधर के
लिये दिए हो वह जुड़ता हे
IMPORTANT LINKS
Rashan Card Form “k” Download |
|
Rashan Card “kha” Download |
|
Rashan Card Stutas Cheak |
|
Rashan Card Download |
|
Official Website |
Post a Comment
0 Comments