CSC E-Rickshaws Dealership
CSC E RICKSHAWS DEALERSHIP,ई रिक्शा की डीलरशिप कैसे ले पूरी जानकारी
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं ! सीएसई का अब बहुत ही बड़ा नेटवर्क हो चुका है ! इसीलिए सीएससी के माध्यम से बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने बिजनेस को बढ़ाने की कोशिश
में लगी है ! इसी में सीएससी को एक और भी बेहतरीन सर्विस मिल रही है ! यदि आप एक csc vle धारक हैं, तो आप अपने गांव या शहर में सीएसई के माध्यम से ! ई रिक्शा की डीलरशिप (CSC E Rickshaws Dealership) ले सकते हैं ! इस डीलरशिप में केवल ई रिक्शा ही नहीं बल्कि ई साइकिल ई कार की डीलरशिप लेकर अपने गांव में अपना बिजनेस बहा सकते हैं ! आप csc के माध्यम से ई रिक्शा की डीलरशिप कैसे लेंगे इसके माध्यम से मैं बताने वाला हूं !
हमारे सभी CSC VLE के लिए भारत में ई-रिक्शा (लिथियम आयन बैटरियों के साथ) ! ई-स्कूटर (Li-Ion के साथ) के बड़े निर्माताओं के प्राधिकृत उप-डीलर बनने का एक शानदार अवसर है ! और बेचकर अच्छी आय अर्जित करें ! CSCSPV रूरल ई-मोबिलिटी पहल के एक भाग के रूप में, 2 व्हीलर Li-ion
आधारित बैटरी (इलेक्ट्रिक स्कूटर, E- साइकिल, ! और E- बाइक) के VLE डीलर / सब डीलर बनाने के लिए एक योजना शुरू की जा रही है ! और 3 व्हीलर लिथियम आयन आधारित बैटरी (E) -ग्रामीण भारत में इस पहल से सुगम रोल के लिए ! हीरो इलेक्ट्रिक,
गोयनका इलेक्ट्रिक मोटर, काइनेटिक आदि प्रतिष्ठित ब्रांडों के नाम सामिल हैं !
BENEFITS/COMMISSION
FOR BECOMING E RICKSHAWS DEALERSHIP
यदि मैं कमीशन की बात करूं तो अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग कमीशन है !
1 . यदि CSC
vle E Rickshaws थ्री व्हीलर बेचता है ! तो उसके शोरूम प्राइस पर उसे 10
परसेंट का कमीशन दिया जाएगा !
2. यदि CSC
vle E Bike/E Scooter बेचता है तो उसे शोरूम प्राइस पर 8%
का कमीशन दिया जाएगा !
3. csc vle यदि चाहे तो वह 1
से अधिक कंपनियों की भी डीलरशिप भी ले सकता है ! जैसे कि महिंद्रा, टीवीएस, & हीरो इत्यादि !
4. csc vle अपना इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी खोल सकता है !
5. इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए vle
को कोई भी लाइसेंस की जरूरत नहीं है !
INVESTMENT IN CSC E RICKSHAWS
DEALERSHIP
csc किसी के माध्यम से यदि आप CSC
E Rickshaws Dealership लेना चाहते
! तो उसमें कुछ आपको इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा
! क्योंकि आपके पास पर्याप्त जगह और वर्कर तथा कुछ अन्य चीजें होनी चाहिए
! तो उसमें कितना आपको इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा उसके बारे में आप नीचे देख सकते हैं !
1. CSC E Rickshaws Dealershipके लिए आपको 2,0,0000
सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना पड़ेगा !
2. CSC E Bike/Scooter Dealership
के लिए आपको सिक्योरिटी के तौर पर 1,0,0000
जमा करना पड़ेगा
3. सिक्योरिटी अमाउंट वैली को रिफंडेबल होगा
4. डीलरशिप यदि आप लेते हैं तो ज्यादा ज्यादा 2
महीने में आपका पूरा प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा
! और आपको डीलरशिप दे दी जाएगी !
DACUMENT FOR CSC E
RICKSHAWS DEALERSHIP
आप कोई ई रिक्शा की डीलरशिप लेने के लिए दो डॉक्यूमेंट आवश्यक है !
1. सीएससी डीलरशिप फॉर्म
2. डिमांड ड्राफ्ट !
APPLY FOR CSC E RICKSHAWS
DEALERSHIP
यदि आप ई रिक्शा ,ई बाइक,ए कार, स्कूटर आदि की डीलरशिप लेना चाहते हैं ! तो आप दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं ! आपको पूरा प्रोसेस बता दिया जाएगा
! आपको जो भी डाक्यूमेंट्स जरूरत होगी ,
सारी जानकारी दे दी जाएगी
! आपका डीलरशिप लगभग 2
महीने में कंप्लीट कर दिया जाएगा
! ज्यादा जानकारी के लिए आप ईमेल भी कर सकते हैं !
for More Detail : Click Here
Contact us Mob. No.- 9654208221
Email
– gaurav.chaudharay@csc.gov.in
shubham.sharma@csc.gov.in
Post a Comment
0 Comments