bihar
राशन डीलर आवेदन 2021-इस डिस्ट्रिक में आया भर्ती
प्रेस-विज्ञप्ति जिला आपूर्ति शाखा, दानापुर के पत्रांक 1222/आo, दिनांक 08.03.2017 द्वारा दानापुर
अनुमण्डल अन्तर्गत उचित मूल्य की नई अनुज्ञप्ति से संबंधित रोस्टर के
अनुमोदनोपरान्त दिये गये निर्देश के आलोक में अनुमंडल, दानापुर के जन वितरण प्रणाली के दुकानों की कुल 04 (चार) रिक्तियों को भरने हेतु संबंधित पंचायत/वार्ड
के स्थायी निवासियों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। इस पोस्ट में आपको पूर्ण जानकारी मिलेगी । आप
अंत तक बने रहिए जिससे आपको सही और सटीक जानकारी मिल सके.
बिहार राशन डीलर India
No.1 Job Portal |
डीलर बनाने के लिए आवेदन केसे करे
?
- आवेदन पत्र जमा करने की विधि एवं
फार्म :- पूर्णरूपेण भरा हुआ आवेदन पत्र व्यक्ति से विहित अनुसूची-01 तथा स्वयं सहायता समूह, महिलाओं की सहयोग समितियाँ/पूर्व सैनिकों
की सहयोग समितियों से विहित अनुसूची-02 में अनुमण्डल पदाधिकारी, दानापुर के कार्यालय अवधि में दिनांक 10 /07/2021 की संध्या पाँच बजे तक
निबंधित डाक के माध्यम या निर्धारित काउंटर पर बंद लिफाफे में दिया जा सकता
है।
- नोट्स:- जिस रिक्त के विरुद्ध आवेदन
दिया जा रहा है, उसका स्पष्ट उल्लेख लिफाफे पर रहना चाहिए। निर्धारित तिथि एवं
समय के उपरान्त प्राप्त होनेवाले आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
आयु
और शैक्षणिक योगता
- न्यूनतम आयु 18
वर्ष
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता -मैट्रिक पास
- कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले को आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी।
- कंप्यूटर ज्ञान की समानता होने पर पर अधिक शैक्षणिक योग्यता को
प्राथमिकता दी जाएगी।
- समान शैक्षणिक योग्यता की स्थिति में अधिक प्राप्तांक वाले को वरीयता
दी जाएगी।
- समान शैक्षणिक योग्यता की समानता होने पर अधिक उम्र वाले को वरीयता दी
जाएगी।
चयन
प्रक्रिया आवेदन शुल्क ?
- सभी प्राप्त होनेवाले आवेदन पत्रों की जांच सम्बंधित आपूर्ति निरीक्षक
/पणन/पदाधिकारी द्वारा क्रय जायेगा। जांच उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी अपनी
अनुशंसा के साथ जिला स्तरीय चयन समिति को आवेदन पत्र प्रेषित करेंगे।
- जिलास्तरीय चयन समिति के उपरांत चयनित आवेदक को 1000 / (एक हजार रूपये) के ट्रेजरी चालान के माध्यम से
अनुज्ञप्ति शुल्क जमा करने के उपरांत सम्बंधित अनुमंडल पदाधिकारी – सह अनुज्ञापन पदाधिकारी द्वारा अनुज्ञपति
निर्गत की जाएगी।
आवेदन
जमा करने की अंतिम तिथि ?
पूर्णरूपेण भरा
हुआ आवेदन पत्र अनुमण्डल पदाधिकारी, दानापुर के
कार्यालय अवधि में दिनांक 10/07/2021 की संध्या पाँच बजे तक निबंधित डाक के माध्यम या निर्धारित काउंटर पर बंद
लिफाफे में दिया जा सकता है।
आवेदन जमा करने की कार्यकाल पता ?
- अनुमण्डल
पदाधिकारी, पालीगंज (पटना) के कार्यालय अवधि में दिनांक 10/07/2021 की संध्या पाँच बजे तक
निबंधित डाक के माध्यम या निर्धारित काउंटर पर बंद लिफाफे में दिया जा सकता है।
डीलर के लिए कोन कोन आवेदन कर सकता
है ?
- स्वयं सहायता समूह
- महिलाओ की समूह समितिया
- पूर्व सैनिक की समूह समितियाँ
- शिक्षित बेरोजगार
- सम्बंधित नगर के निवासी
टिपण्णी :-आरक्षण का लाभ को प्राप्त करने के लिए संलग्न आवेदन के साथ सम्बंधित जाति का प्रमाण पत्र का छायप्रति देना अनिवार्य है।
कोन कोन आवेदन नहीं कर सकता है ?
- एक ही परिवार के या संयुक्त परिवार के आवेदक आवेदन नहीं कर सकते।
- निर्वाचित सदस्य अपने कार्यकाल में कार्यरत आवेदक आवेदन नहीं कर सकते।
जैसे मुखिया,पंच,वार्ड सदस्य,इत्यादि।
- आटा चक्की के मालिक या उसके निकट सम्बन्धियों को आवेदन करने की अनुमति
नहीं है।
- अवयस्क या पागल या दिवालिया उचित मूल्य की दुकान नहीं दी जाएगी।
- सरकारी पदों पे कार्यरत व्यक्ति को उचित मूल्य की दुकान यानि डीलरशिप
नहीं मिल सकता।
- आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अनुसार या किसी आपराधिक मामलो में संयुक्त सदस्यों को उचित मूल्य
की दुकान की सदस्य्ता नहीं मिलेगी।
|
Short
Notice |
|
Official
Full Notification |
|
Officail
Website |
|
Sarkari
Jobs |
|
My
Youtube Channel |
|
Whatsaap
Group jion |
Post a Comment
0 Comments