Type Here to Get Search Results !

CSC Passport Seva Kendra (PSK) Verification And Documents Collection Centers

 

CSC Passport Seva Kendra (PSK) Verification And Documents Collection Centers

अब CSC Vle सी एस सी पासपोर्ट सेवा केन्द्र के माध्यम से अब पासपोर्ट के आवेदन के साथ ही डॉक्युमेंट्स कलेक्शन (Documents Collection) and Initial Verification करने का काम करने में सक्षम होंगे! सोर्स इंडीयन इक्स्प्रेस

CSC Passport Seva Kendra (PSK) – Verification & Documents Collection Centres

दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है या गाँव में रहने वाले एक आम नागरिक है! आप सभी के लिए एक बेहतरीन खबर है! अब आप अपने गाँव के CSC Center के माध्यम से एक नए पासपोर्ट आवेदन (New Passport Application) के साथ Initial Verification Documents Submission भी कर सकते है! क्यूँकि अब CSC SPV को  ग्रामीण क्षेत्रों में CSC Passport Seva Kendra (CSC PSK) Kiosks को संचालित करने का अप्रूवल प्राप्त हो गया है!

 

CSC Passport Seva Kendra (PSK) Services

एक पास्पोर्ट के आवेदन से लेकर वेरिफ़िकेशन घर पर पास्पोर्ट आने के बीच में एक बहुत ही कॉम्प्लेक्स प्रॉसेस से गुजरना पड़ता है! और जिसके कारण पास्पोर्ट के लिए आवेदन करने वाले लोगों को दूर शहर में स्थित Passport Seva Kendra (PSK) Office में जाकर अपना Document upload (दस्तावेज सबमिशन) वेरिफ़िकेशन के साथ Biomatric Verification का प्रॉसेस पूरा करना होता है! जिसके बाद police verification पासपोर्ट जारी करने प्रिंट करने का प्रॉसेस शुरू किया जाता है! जिससे पासपोर्ट सेवा केंद्रो पर भीड़ भाड़ के चलते लोगों को काफ़ी समस्या से गुजरना पड़ जाता है!

जिसको देखते हुए सरकार ने देश भर में फैले लगभग 3 लाख से ज़्यादा – Common Service Centers का उपयोग फ़ोटो डॉक्युमेंट्स अपलोड के साथ पास्पोर्ट के लिए ज़रूरी सेवाओं intial Verification जैसे बल्क काम को करवाने का फ़ैसला लिया है! जिससे लोगों को काफ़ी सहूलियत होगी पास्पोर्ट ऑफ़िस के लिए भाग दौड़ में कमी आएगी!

क्या CSC Vle Centers passport verification में क्या करेंगे?

CSC Vle Non-Police Verification Services (पुलिस वेरिफ़िकेशन को छोड़ कर) शूरवाती जानकारी सम्बंधित दिए गए ब्योरे दस्तावेज से मिलान करने के साथ डॉक्युमेंट फ़ोटो अपलोड करने का काम करेंगे! जिससे पास्पोर्ट सेवा केंद्र पर लगने वाले समय में कमी आएगी! लोगों को केवल बायो मेट्रिक वेरिफ़िकेशन के लिए ही पास्पोर्ट ओफ़िस जाना होगा!

क्या CSC Vle को आगे Passport Biometric Verification – Finger Scanning का भी काम मिल सकता है?

मौजूदा समय में पास्पोर्ट के Bio-Metric Verification – Finger Scanning process को पूरा करने का काम Passport Seva Kendra द्वारा किया जाता है! सूत्रों के मुताबिक़ यह एक बहुत ही कॉम्प्लेक्स प्रॉसेस है! इसको पूरा करने के लिए एक बहुत ही सुरक्षित सिस्टम की ज़रूरत होती है! अतः अभी सरकार की तरफ़ से यह काम मंत्रालय की तरफ़ से बनाए गए Passport Seva Kendra के माध्यम से ही किए जाने की उम्मीद है!

CSC Vle Commission in Passport Seva Kendra Documents Upload and Verification Service

सूत्रों के मुताबिक़ Passport Documents upload and Intial Verification through CSC PSK सेवा के लिए 100 रुपए का एक Nominal Fee (शुल्क) चार्ज किया जाएगा!

CSC पर पहले से उपलब्ध Passport सेवाए?

CSC Passport Seva Kendra (Documents Upload and Verification centers) का अप्रूवल मिलने से पहले CSC Vle Center के माध्यम से दूसरों के Passport Application Form Submission Through CSC, Passport Application Fee Payment Through CSC, Passport Office (PSK) Appointment Schedule through CSC की सेवाए पहले से ही उपलब्ध थी! अब इन सेवाओं के साथ Vle Inital Verification के साथ Documents Upload का भी काम करने में सक्षम होंगे!

CSC PSK Pilot Programme Will be Launched in Up and HR

CSC Passport Seva Kendra (CSC PSK Documents upload and Verification Centers) के प्रोग्राम का पाइलट उत्तर प्रदेश हरियाणा राज्य से किया जाएगा!

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

About Me