Type Here to Get Search Results !

बिहार पंचायत चुनाव (नोमनेशन) Online Form Apply

 

बिहार पंचायत चुनाव (नोमनेशन)

बिहार पंचायत चुनवो के लिए ऑनलाइन आवेदन सुरु यहाँ से होगा आवेदन जाने पूरी जानकारी

बिहार पंचायत चुनावों कहा और कब होगा वोटिंग

चुनाव चरण

शामिल जिला

शामिल प्रखंड

तिथि

पहला चरण

10

12

24-9-09-2021

दूसरा चरण

34

48

29-09-2021

तीसरा चरण

35

50

08-10-2021

चौथा चरण

36

53

20-10-2021

पाचवा चरण

38

58

24-10-2021

छठा चरण

37

57

03-11-2021

सातवा चरण

37

63

15-10-2021

आठवा चरण

36

55

24-11-2021

नौवा चरण

35

53

29-11-2021

दसवा चरण

34

54

08-12-2021

एगरवा चरण

20

38

12-12-2021

जिला का नाम देखने के लिए अधिसूचना को देखे

पद का नाम

कुल पद

ग्राम पंचायत मुखिया

8072

ग्राम पंचायत सदस्य

113307

पंचायत समिति सदस्य

11104

जिला परिषद सदस्य

1160

ग्राम कचहरी सरपंच

8072

ग्राम कचहरी पंच

113307

Total:-

255022

बिहार पंचयत चुनवो का पहला चरण

पहला चरण- 10 जिला, मतदान 24 सितंबर
रोहतास (सासाराम)- दावथ, संझौली कैमूर(भभुआ)- कुदरा गया- बेलागंज, खिजरसराय नवादा- गोविंदपुर औरंगाबाद- औरंगाबाद जहानाबाद -काको अरवल- सोनभद्र-वंशीपुर-सूर्यपुर मुंगेर- तारापुर जमुई- सिकंदरा बांका- धोरैया से होगा शुरू

पहला चरण- 10 जिला, मतदान 24 सितंबर
रोहतास (सासाराम)- दावथ, संझौली कैमूर(भभुआ)- कुदरा गया- बेलागंज, खिजरसराय नवादा- गोविंदपुर औरंगाबाद- औरंगाबाद जहानाबाद -काको अरवल- सोनभद्र-वंशीपुर-सूर्यपुर मुंगेर- तारापुर जमुई- सिकंदरा बांका- धोरैया से होगा शुरू

11वां चरण : 20 जिला, 38 प्रखंड, मतदान-12 दिसंबर
जिला-प्रखंड पटना-मनेर, दानापुर नालंदा-अस्थावां, करायपरसुराय भोजपुर -शाहपुर सारण -परसा, दरियापुर, मकेरसिवान-जीरादेई, दरौली गोपालगंज-बैकुंठपुर वैशाली-राघोपुर, देसरी मुजफ्फरपुर-कटरा पू. चंपारण-रक्सौल, सुगौली प.चंपारण-भितहां, ठकराहां, मधुबनी, पिपरासी सीतामढ़ी-रुन्नीसैदपुर दरभंगा -कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, किरतपुर मधुबनी -बिस्फी, जयनगर समस्तीपुर-मोहिउद्दीननगगर, मोहनपुरसुपौल-सुपौल सहरसा-नौहट्‌टा मधेपुरा-आलमनगर पूर्णिया -अमौर बेगूसराय-तेघड़ा, बलिया भागलपुर- ईस्माइलपुर, गोपालपुर, सुल्तानगंज को समाप्त

राज्य में बाढ़ प्रवण 28 जिलो यथा -बक्सर ,भोजपुर ,पटना,नालंदा,सारण,सिवान,गोपालपुर,वैशाली,मुजफ्फरपुर,,पूर्वी चम्पारण ,पश्चिम चम्पारण,सीतामढ़ी ,शिवहर,दरभंगा,मधुबनी,समस्तीपुर,सुपौल,सहरसा,मधेपुरा, किशनगंज , पूर्णिया,कटिहार,अररिया,लखीसराय , शेखपुरा,बेगुसराय,खगड़िया एवं भागलपुर निर्वाचन कार्यक्रम बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रथम चरण से नहीं रखा गया है

बिहार पंचायत चुनवो नॉमिनेशन fee ?

पद का नाम

GEN/ BC

SC/ ST/ EBC PH/ Female

ग्राम पंचायत मुखिया

1000

500

ग्राम पंचायत सदस्य

250

125

पंचायत समिति सदस्य

1000

500

जिला परिषद सदस्य

2000

1000

ग्राम कचहरी सरपंच

1000

500

ग्राम कचहरी पंच

250

125

बिहार पंचायत चुनावों नॉमिनेशन प्रोसेस ?

पंचायत आम चुनाव 2021 में सभी पदों के प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने का मौका मिलेगा. साथ ही प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन शुल्क भी जमा कर सकेंगे. कोरोना को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने मुखिया,वार्ड,सदस्य,सरपंच, पंच, पंचायत समिति और जिला परिषद पद के प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन करने की सुविधा दी है, साथ ही वह ऑनलाइन नामांकन शुल्क भी जमा करा सकेंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों के लिए आवश्यक है कि वह भौतिक रूप से निर्वाचित अधिकारी (RO) के पास उपस्थित होकर ऑनलाइन किए गए नामांकन पत्र की प्रति और रसीद की प्रति जमा करना होगा.

प्रत्याशी के अलावा कोई भी दूसरा व्यक्ति नामांकन पत्र दाखिल नहीं करेगा.

एक प्रत्याशी 2 सीटों में ना मंथन पत्र दाखिल कर सकता है

इससे एक सेट में ही नामांकन जमा कराना होगा दूसरे सेट में नामांकन शुल्क की छायाप्रति जमा करनी होगी पंचायत आम चुनाव में किसी भी पद पर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों का नामांकन शुल्क वापस नहीं होगा

ऑनलाइन करने के बाद दिए गए हार्ड कॉपी नामांकन निर्वाचित अधिकारी (RO) प्रखंड कार्यालय तथा जिला परिषद के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने का स्थान संबंधित अनुमंडल कार्यालय होगा. साथ ही एक व्यक्ति एक साथ एक से अधिक पदों के लिए चुनाव लड़ सकता हैं, परंतु उन्हें अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग नामांकन पत्र देना होगा और उसका शुल्क भी अलग-अलग भुगतान करना होगा.

बिहार पंचायत चुनावों दस्तावेज ?

निर्वाचन विभाग द्वारा जरी किया गया पपत्र

बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 136 से अवगत होने के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा शपथ पत्र

मतदाता सूची में अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक का नाम दर्ज होने की घोषणा

आरक्षित पद तथा नामांकन शुल्क लाभ प्राप्त करने को इच्छुक अभ्यर्थियों के मामले में जाति प्रमाण पत्र जो जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अथवा ग्रामीण विकास पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो

ऑनलाइन कोषागार में जमा किए गए नामांकन से संबंधित चालान नाजिर रसीद को रखना जरूरी है

वोटर आईडी कार्ड

आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

सपति का ब्यौरा

और भी कोई कागजात जो निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा माँगा जाये

Online Apply

 Click Here

Download Form

 Click Here

Official Website

 Click Here

My Youtube Channel

 Click Here

 


 

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

About Me