Type Here to Get Search Results !

Bihar Diesel Anudan Yojana 2023-24 Online Apply Start (बिहार डीजल अनुदान फॉर्म कैसे भरे)

 

Bihar Diesel Anudan Yojana 2023-24 Online Apply Start (बिहार डीजल अनुदान फॉर्म कैसे भरे)

बिहार डीजल अनुदान योजना : यदि आप बिहार के रहने वाले किसान है या फिर आपका भी एक CSC या ऑनलाइन सेण्टर है तो आप इस आर्टिकल को जरुर पढ़े ताकि आप बिहार डीजल अनुदान के बारे में जान सके

बिहार खरीफ फसल हेतु डीजल अनुदान का ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट हो चूका है जिसके बारे में हम आपको विष्टर जानकारी देंगे जिसे आपको इस योजना के बारे में पता चल सके

बिहार खरीफ फसल के लिए डीजल अनुदान की राशि हुई जारी, जाने कब और कैसे करना होगा डीजल अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन Bihar Diesel Anudan Yojana 2023?

अपने इस  लेख मे हम, आप सभी बिहार राज्य  के  खऱीफ  फसलो की खेती करने वाले  किसानों  का हार्दिक स्वागत  करते हुए आपको बताना चाहते है किकृषि विभाग, बिहार सरकार  द्धारा Bihar Diesel Anudan Yojana 2023  को लेकर  न्यू नोटिस  जारी कर दिया गया है  और इसीलिए हम, आपको इस लेख मे,  बिहार डीजल अनुदान योजना 2023  के बारे बतायेगे।

यहां पर हम, अपने बिहार राज्य के सभी किसानों को बताना चाहते है कि, Bihar Diesel Anudan Yojana 2023  के तहत  डीजल अनुदान  प्राप्त करने के लिए प्रत्येक आवेदक किसानो को  ऑनलाइन आवेदन  करना होगा जिसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी हम आपको इस आर्टिकल , प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना में, आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

पूरी  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ ही साथ हम आपको  र्टिकल के अन्त मे,   क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप सभी इसका पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

बिहार डीजल अनुदान योजना 2023- लाभ विशेषतायें क्या है?

आइए अब हम आप सभी किसान भाई बहनो को विस्तार से इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं

Bihar Diesel Anudan Yojana 2023  के तहत खरीफ फसलों  की सिंचाई  डीजल पम्पसेट से करने के लिए डीजल पर पूरे   ₹75% प्रति लीटर की दर से ₹750 रुपय प्रति एकड़ की दर से  अनुदान दिया जायेगा

आपको बता दे कि,  धान का बिड़ा जूट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई हेतु आपको ₹ 1,500 रुपय प्रति एकड़ की दर से अनुदान प्रदान किया जायेगा,

साथ ही साथ  खड़ी फसलो जैसे कि धान, मक्का अन्य खऱीफ फसलो के अन्तर्गत दलहन, मौसमी सब्जी, औषधीय एंव सुगंधित पौधे की अधितम 3 सिंचाई हेतु ₹ 2,250 रुपय प्रति एकड़ की दर से अनुदान प्रदान किया जायेगा,

सभी किसानो को बता दें कि,  प्रति किसान अधितम 8 एकड़  हेतु ही  अनुदान जारी किया जायेगा,

वहीं दूसरी तरफ  वैसे सभी किसानो जो कि, दूसरो की भूमि पर खेती करते है ( गैर रैयत )  उन्हें प्रमाणित सत्यापित करने के लिए  संबंधि वार्ड सदस्य कृषि समन्वयक  के द्धारा पहचान की जायेगी और

अन्त में, इस योजना की मदद से राज्य के सभी किसानो का सामाजिक आर्थिक  विकास सुनिश्चित किया जायेगा आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आप सभी किसान भाई बहनो को विस्तार से पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इस योजना मे आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Bihar Diesel Anudan Yojana 2023 – आवेदन के दौरान किन दिशा निर्देशो का पालन करना होगा?

आप सभी बिहार राज्य  के किसानों  का जो कि,  डीजल अनुदान  हेतु  अप्लाई  करना चाहते है उन्हें कुछ  दिशा निर्देशो को ध्यानपू्र्वक  पढना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं

किसान आवेदन में अपना नाम और अपने पिता/पति का नाम आधार में अंकित नाम के अनुसार ही डालें।

डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल, रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का 10 अंक, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा | रसीद 22-07-2023 से 30-10-2023 तक का हीं मान्य होगा |डीजल अनुदान की राशि आवेदक के आधार से जुड़े बैंक खाते में ही अंतरित की जाएगी | अगर बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं होगा तथा NPCI से लिंक नहीं होगा तो वैसे किसानों को बैंक खाता में राशि अंतरित नहीं हो पायेगी | आपका बैंक खाता आधार एवं NPCI से लिंक है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper लिंक पर क्लिक करें |

आवेदन में कृषक को तीन प्रकार (स्वयं, बटाईदार, स्वयं+बटाईदार) से बांटा गया है। किसान किसी एक प्रकार के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।

स्वयं की स्थिति में किसान थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ भूमि दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।

बटाईदार की स्थिति में किसान खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम और उनके द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज फॉर्म डाउनलोड तथा कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल डीजल पावती अपलोड करेंगे।

स्वयं + बटाईदार की स्थिति में किसान स्वयं के लिए थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ भूमि दस्तावेज और सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे और बटाईदार के लिए खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ हस्ताक्षरित दस्तावेज फॉर्म डाउनलोड तथा कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल डीजल पावती अपलोड करेंगे।

किसान द्वारा दिये गए कुल पटवन का रकवा के अनुसार ही कुल अनुमानित अनुदान राशि का निर्धारण होगा जिसे आवेदन के समय ही डिस्प्ले किया जाएगा।

उपरोक्त सभी दिशा निर्देशों का पालन करके आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है  और डीजल अनुदान  का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Required Eligibility For Bihar Diesel Anudan Yojana 2023?

इस योजना  मे  आवेदन करके अनुदान  प्राप्त करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं

Bihar Diesel Anudan Yojana 2023  मेआवेदन करने के लिए सभी आवेदक किसान, बिहार राज्य के स्थायी निवासी होेने चाहिए,

जो कि, वास्तव मे  डीजल  का उपयोग करके  सिंचा कर रहे हो केवल वे ही आवेदन करने योग्य होंगे,

अधिकृत पेट्रोल पम्प से पेट्रोल खरीदने के उपरान्त डिजि पावती रसीद  जिसमे  किसान  का 13 अंको का किसान पंजीकरण संख्या का अन्तिम 10 अंक अंकित होना चाहिए तभी उसे मान्यता दी जायेगी,

सभी आवेदक किसान,  पोर्टल पर पंजीकृ होने चाहिए,

किसान की आयु कम से कम  18 साल  होनी चाहिए और

किसान के पास सभी मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की उपलब्धता होनी चाहिए आदि।

अन्त, उपरोक्त सभी  योग्यताओं की पूर्ति करके इस योजना मे, आवेदन कर सकते है और इसका पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

Required Documents For (पंजीकरण) बिहार डीजल अनुदान योजना 2023?

इस योजना में  अप्लाई करने के लिए आप सभी  किसान भाई बहनो को कुछ  दस्तावेजो  की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं

  • किसान का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • बैंक खाता पासबु,
  • खेती योग्य भूमि  के  सभी दस्तावेजो  की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रतियां,
  • फसल का पूरा ब्यौरा,
  • चालू मोबाइ नंबर,
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,
  • बिहार राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र और
  • आय प्रमाण पत्र आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप  बिहार डीजल  अनुदान योजना 2023  मे  अप्लाई  कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त  कर सकते है।

बिहार डीजल अनुदान योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आप सभी किसान भाई बहन जो कि  बिहार डीजल अनुदान योजना 2023  मे  अप्लाई करना चाहते है उन्हें कुछ  स्टेप्स  को  फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं

स्टेप 1 – बिहार डीजल अनुदान 2023 मे आवेदन हेतु नया पंजीकरण करें

Bihar Diesel Anudan Yojana 2023 में,  लाइन आवेदन  करने के लिए सबसे पहले आप सभी किसान भाई बहनो को  प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की  आधिकारीक वेबसाइट  के होम पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा

होम पेज पर आने के बाद आपको पंजीकरण  के  सेक्शन  मे आना होगा,

यहां पर आने के बाद आपको पंजीकरण करें का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

क्लिक करने के बाद आपके  सामने इसका  नया पंजीकरण  फॉर्म  खुल जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा

अब यहां पर आपको Demography + OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,

जिसके बाद आपके सामने कुछ नये विकल्प मिलेगे जिनमें आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारीयो को दरर्ज करना होगा,

अब आपको यहां पर सभी जानकारीयो को दर्ज करके  .टी.पी  सत्यापन करना होगा,

इसके बाद आपके सामने इसका  पंजीक फॉर्म  खुलेगा  जो कि, इस प्रकार का होगा

अब आपको इस  न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म  को ध्यानपूर्वक भरना  होगा और

अन्त मे, आपको सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करके अपना अपना लॉगिन आई.डी पासवर्ड  प्राप्त करना होगा।

स्टेप 2 – पोर्टल में लॉगिन करें और Bihar Diesel Anudan Yojana 2023  हेतु ऑनलाइन अप्लाई करें

सफलतापूर्वक पोर्टल पर पंजीकरण के बाद आपको होम पेज पर वापस आना होगा,

होम पेज पर वापस आने के बाद आपको   डीजल सब्सिडी 2023-24   का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  लॉगिन पेज  खुलेगा जहां पर आपको अपना  पंजीकरण आई.डी पावर्ड  दर्ज करके पोर्टल मे, लॉगिन करना होगा,

पोर्टल मेलॉगिन  करने के बाद आपके सामने इसका  आवेदन फॉर्म  खुलेगा  जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,

मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और

अन्त मे, आपको  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसकी रसीद का प्रिटं आउट प्राप्त कर लेना होगा आदि।

अन्त, इस प्रकार आप सभी किसान इस योजना मे आवेदन करके अपना अपना सतत सर्वांगिन विकास शुरु कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

इस लेख मे हमने आप सभी बिहार राज्य  के किसान भाई बहनो को जो कि,डीजल अनुदान हेतु  अप्लाई  करना चाहते है उन्हें विस्तार से ना केवल Bihar Diesel Anudan Yojana 2023  के बारे मे  बताया बल्कि हमने आपको इस योजना के तहत  प्राप्त  होने वाले  लाभों  के बारे में बताया ताकि आप आसानी से इस  योजना  के तहत डीजल अनुदान  हेतु  अप्लाई  कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

इस प्रकार हमें आशा है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर कमेट करेगे।

Quick Links

Direct Link To Apply Online

 डीजल सब्सिडी 2023-24  ( Link Is Active Now )

Full Notification

Click Here

Official Website

Click Here

 

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

About Me