Airtel Payments Bank Csp Registration 2024: एयरटेल बैंक एजेंट ऐसे बने
Airtel Payments Bank Csp
Registration 2024 :- एयरटेल बैंक एजेंट रजिस्ट्रेशन करके आप आसानी से महीने का 20 हजार से 30 हजार रूपये कमा सकते है बस उसके लिए आपको कुछ प्रक्रिया को फॉलो करना होगा!
जैसा की आप सभी जानते है की अब का युग डिजिटल इंडिया हो गया है! जहाँ देखों वहां लोग Cash Less Transection करते हैं उसके साथ-साथ आधार से भी निकासी कहीं से भी कर लेते है उसके अलावा बिजली भुगतान आदि की सेवा भी कहीं से भी ले सकते हैं!
अगर आप भी चाहते हैं की आप भी Banking Service अपने Csp Shop पर दें और ग्राहकों को सेवा देकर अच्छी कमाई करे तो इस पोस्ट को आप सभी शुरू से आखिरी तक जरुर पढ़ें ताकि आप सभी जान सकें की एयरटेल बैंक CSP कैसे लें!
आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की Airtel payments Bank क्या है और Airtel BC Agent किसे कहते हैं साथ में आप सभी जानेंगे की CSP क्या होता है और Airtel Payments Bank
Csp Registration Online कैसे करें!
Airtel Payments Bank
क्या है ?
Airtel Payments Bank एक तरह का एयरटेल के द्वारा लाया गया बैंक है, और ये एयरटेल बैंक ठीक उसी प्रकार काम करती है जिस तरह अन्य बैंक काम करती है!
जानकारी के लिए आपको बता दें की Airtel Payments Bank
में Saving Account Open करवाकर बैंकिंग सेवा का लाभ Airtel Thanks App
के माध्यम से लिया जाता है!
इस बैंक में आप UPI, Debit Card के अलावा Insurance, बिजली बिल भुगतान, गैस बुकिंग, Invest के साथ कई ऐसी सेवा है जिसका आप लाभ ले सकते हैं!
कमाल की बात तो ये है की पहले एयरटेल पेमेंट्स बैंक का Virtual Debit Card आता था लेकिन अब आप Airtel Physical Debit Card Order करके उस डेबिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकासी कर सकते हैं!
अगर आप Airtel BC Agent बनना चाहते हैं तो आप समझ ही गए होंगे को जो भी ग्राहक एयरटेल बैंक में खाता Open करवाता है तो उसे कितने प्रकार के फायदे होंगे!
उसके अलावा आपको बता दें की Airtel BC Agent कैसे बने उसकी प्रक्रिया हम नीचे बता रहे हैं जिसे आप फॉलो करके एयरटेल बैंक एजेंट बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं!
Airtel Payments Bank Csp और Airtel Payments Bank BC Agent क्या होता है इसके बारें में समझिये
सबसे पहले आपको CSP का मतलब समझिये आप! CSP का फुल फॉर्म होता है Customer Service Point जहाँ बैंकिंग की वो हर सेवा मिलती है जो ग्राहकों को ले बेहद जरूरी है!
अब आप BC Agent का मतलब समझिये! BC Agent का फुल फॉर्म होता है Business Correspondent Agent जोकि Csp पर ग्राहकों को Banking Service मुहैया करवाती है!
तो दोस्तों अगर आप Airtel Payments Bank Csp Registration करके Airtel Bank BC Agent बन जाते हैं तो आप अपने Shop को CSP बनाकर ग्राहकों को बैंकिंग सेवा दे सकते हैं!
जैसे आधार से पैसे निकासी, मनी ट्रान्सफर , बिजली बिल भुगतान , बचत खाता खोल सकते हैं उसके अलावा और भी कई प्रकार की ऐसी सेवा है जिसका लाभ देकर आप अच्छी Income Generate कर सकते हैं!
Airtel Payments Bank CSP खोलने के फायदे
- आप अपने SHOP को CSP का रूप देकर ग्राहकों को बैंकिग सेवा प्रदान कर सकते हैं जिससे आपकी Income में बढ़ोतरी होगी!
- आप अपने ग्राहकों का एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खाता खोल सकते हैं जिसके लिए आपको अच्छी Commision मलेगी!
- आधार कार्ड से पैसे निकासी कर सकते हैं!
- बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं!
- CASH Drop कर सकते हैं!
- Two Wheeler Insurance की सेवा दे सकते हैं
- Money Transfer, Recharge आदि कई प्रकार की सेवा का लाभ दे सकते हैं!
Airtel Payments Bank
Csp खोलने से पहले जान लीजिये नियम व शर्ते
- Airtel Payments Bank Csp
Registration करने वाला भारत का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
- Airtel Bank BC Agent Registration
करने वाले की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए!
- आवेदक के पास AIrtel Lapu Number होनी चाहिए!
- Retailer के पास जरूरी दस्तावेज के साथ Biometric Finger Print Scanner होनी चाहिए!
- Airtel Payment Bank Agent वही बन सकते हैं जिनके पास SHOP है!
Airtel Payments Bank
Csp खोलने में लगने वाले जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- Shop Licence
- Mobile Number
- Photo
- Email Id
- Educational Certificate
- अन्य जरूरी दस्तावेज
Airtel Payments Bank Csp Registration कैसे करें
Airtel Payments Bank Csp Registration करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना है और वहां सर्च करना है Airtel Mitra और उसे डाउनलोड करके अपने Android Mobile में Install कर लेना है!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके भी Airtel Mitra App Download कर सकते हैं Click
Here
·
जब आप Airtel Mitra App
Download कर लेंगे और उसे Open करेंगे तब आपको Airtel Payments Bank के विकल्प में जाना है जोकि आपको टॉप में ही मिल जायेगा जिसपर आपको क्लीक करना है उसके बाद आपको नीचे Be an agent लिखा हुआ पर क्लीक करना है!
·
Be an agent पर आप जब क्लीक करेंगे तब आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ेगा उसके बाद आपके मोबाइल पर जो OTP आएगा उसे Verify करना होगा! उसके बाद आपको Automatic Airtel BC Registration
के लिए नया पेज पर Redirected कर देगा!
जब आप थोडा सा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपके सामने Become
a Airtel Payments Bank Retailer लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!
जैसे ही आप क्लीक करेंगे आपके सामने Airtel Payments Bank Csp Registration के लिए फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको सही-सही जानकारी दर्ज करनी है उसके बाद Submit पर क्लीक कर देना है!
इस तरह से आप काफी आसानी से Airtel Payments Csp
Registration करके Airtel Bank BC Agent बन सकते हैं और अपने ग्राहकों को Airtel Tez Portal जोकि Web Portal है और Airtel Mitra App जोकि Mobile App है जिससे Banking Service प्रदान कर सकते हैं!
FAQs- Airtel Payments Bank Csp Registration से जुड़ी कुछ सवालों के जवाब
प्रश्न: Airtel Payments Bank Csp Registration Charge कितना है ?
उत्तर: Airtel Payments Bank Csp Registration करने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है!
प्रश्न: Airtel Payments Bank Csp Registration करने के लिए क्या होना जरूरी है ?
उत्तर: Airtel Payments Bank Csp Registration करने के लिए आपके पास आधार कार्ड , पैन कार्ड और मोबाइल नंबर होना जरूरी है!
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी एयरटेल बैंक रिटेलर को जानकारी मिली की Airtel Payments Bank क्या है और Airtel Payments Bank Csp Registration कैसे करें मोबाइल से! फिर भी आपके मन में Airtel Bank Bc Registration को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!
Post a Comment
0 Comments