Type Here to Get Search Results !

Bihar Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025 | 90 हजार लोगों को दिया जाएगा बोरिंग करने पे 70% का लाभ, जाने आवेदन प्रक्रिया

 

Bihar Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025 | 90 हजार लोगों को दिया जाएगा बोरिंग करने पे 70% का लाभ, जाने आवेदन प्रक्रिया

Name of Post:-

बिहार मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना

Post Date:-

23/12/2024

Subsidy Amount:-

35,000/- To 70,000/-

इनके द्वारा शुरू की गयी:-

बिहार राज्य सरकार द्वारा

Beneficiary:-

Farmers of The State

Benefit:-

50 % To 100% Subsidy

Post Type:-

Service, Sarkari Yojana

Apply Mode:-

Online & Offline Apply Process

Departments:-

लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार

Objective:-

नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करना

Authority:-

Minor Water Resources Department, Bihar

Short Information:-

बिहार में किसानों की स्थिति सुधारने के लिए सरकार द्वारा बोरिंग या नलकूप लगाने पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना शुरू की गई हैं। इस पोस्ट को पढ़ कर आपको Bihar Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे।

बिहार मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना 2025 के लिए नया ऑनलाइन आवेदन शुरू | Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025 – बिहार सरकार दे रही है नलकूप ( बोरिंग) गड़वाने पर ₹10000 से 24000 का अनुदान तुरंत करें ऑनलाइन आवेदन

बिहार निजी नलकूप योजना में कितना अब अनुदान मिलेगा

पहले के समय में निजी नलकूप योजना के अंतर्गत वर्तमान व्यवस्था में शैलो नलकूप की बोरिंग के लिए सौ रुपये प्रति फीट की दर से अधिकतम 30 से 35 हजार रुपये तक का अनुदान सरकार देती है।

लेकिन बिहार सरकार ने अनुमान किया तो पता चला कि लागत एक लाख बीस हजार के करीब आती है। इससे अनुदान की यह राशि किसानों को आकर्षित नहीं कर पा रही है।

और इसी कारण निजी नलकूप योजाना की अनुदान राशी को बढ़ाकर 35 हजार करने का फैसला बिहार जल संसाधन विभाग ने किया है। इसी प्रकार मध्यम गहराई के नलकूप की बोरिंग के लिए 182 रुपये प्रति फीट और अधिकतम 35 हजार रुपये अनुदान देने का प्रावधान अभी है।

विभाग इसे 70 हजार करेगा। इसके अलावा मोटर पंप के लिए भी आधा पैसा सरकार देती है, लेकिन उसके लिए पहले से तय अधिकतम राशि दस हजार ही होगी।

निजी नलकूप योजना का उद्देश्य

बिहार क्षेत्रफल की दृष्टि से भी काफी बड़ा राज्य है इसलिए यहां पर एक समय में दो प्रकार की स्थिति बनी होती हैं अर्थात की बिहार का एक क्षेत्र बाढ़ से डूबा रहता है तो वही दूसरा क्षेत्र सूखे से ज्यादा मात्रा में प्रभावित रहता है। अगर कोई किसान खेती करना चाहे तो उसे दोनों ही स्थिति में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

जिन क्षेत्रों में बिल्कुल भी पानी नहीं गिरता है या काफी कम मात्रा में वर्षा होती है वहां का जलस्तर काफी कम हो जाता है जिसके कारण अगर कोई किसान खेती करना चाहे तो उसे उचित सिंचाई व्यवस्था की जरूरत रहती है।

किसानो के लिए खुशख़बरी सरकार देगी सिंचाई बोरिंग और सबमर्सिबल पंप पर अनुदान

बिहार निजी नलकूप योजना इसके तहत मिलने वाले लाभ

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के किसानो को दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत आवेदन कर किसान अपनी निजी जमीन के लिए नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्राप्त कर पायेगे।
  • यह योजना बिहार राज्य के सभी प्रखंडो के लिए लाभु की गयी है।
  • बिहार निजी नलकूप योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा 70 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 328 रुपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 35000/-अनुदान दिया जाता है। वहीं , 100 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 597 रुपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 70000/-रुपये तक अनुदान दिया जाता है।

बिहार निजी नलकूप योजना के कई लाभ हैं निम्न में से कुछ इस प्रकार है:-

  • बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का सबसे ज्यादा लाभ बिहार के ऐसे किसानों को दिया जाएगा जो कि आर्थिक रूप से बोरिंग या नलकूप लगाने मैं सक्षम नहीं है, लेकिन अब वह सब भी इस योजना के द्वारा खेती के लिए सिंचाई व्यवस्था उन्नत कर पाएंगे।
  • निजी नलकूप योजना के माध्यम से किसान अपनी निजी जमीन पर नलकूप या बोरिंग लगाने के लिए सब्सिडी प्राप्त कर पाएंगे ।
  • बिहार सरकार ने Bihar Niji Nalkup Yojana को बिहार राज्य के सभी प्रखंडों के लिए लागू किया है अर्थात बिहार राज्य का कोई भी किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है ।
  • बिहार निजी नलकूप योजना के लिए बिहार सरकार के द्वारा अपनी खेती की जमीन पर बोरिंग लगवाने हेतु किसानों को ₹100 प्रति फीट की दर से ₹15000 तक का अनुदान दिया जाता है
  • परंतु कुछ जगहों पर मध्यम गहराई पर पानी नहीं निकलता है तो अगर बोरिंग मध्यम गहराई तक की जाती है तो इस परिस्थिति में ₹183 प्रति फीट की दर से किसान को अधिकतम ₹35000 तक की सब्सिडी बिहार राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाती है ।
  • इस योजना में आवेदन करने से आपको बोरिंग लगाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी मिलेगी जिससे आप कम जमीन होने के बाद भी बोरिंग लगवा सकते हैं और अपने खेतों की सिंचाई अच्छे से कर सकते हैं।

बिहार निजी नलकूप योजना इसका लाभ लेने के लिए योग्यता

  • आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना जरूरी हैं।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास उनके नाम से कम से कम 40 डिसिमिल भूमि होनी चाहिय।
  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाती के न्यूनतम 16% आवेदकों तथा अनुसूचित जनजाति के 1% आवेदको का चयन प्रत्येक जिले से किया जायेगा।
  • यदि आवेदन अनुसूचित जनजाति से उपलब्ध नहीं होता है। तो ऐसे स्थिति में अनुसूचित जाती को 16% + 1% यादी 17% तक आवेदन स्वीकार करने के गुंजाईश होगी।
  • इस योजना के तहत राज्य के लघु और सीमांत किसानो को प्राथमिकता उपलब्ध कराई जाएगी।
  • बिहार निजी नलकूप योजना का लाभ लेने के लिए किसानो के पास कम से कम 0.04 अकड़ यानी 40 डेसिमिल तक की भूमि होनी चाहिए।
  • बिहार निजी नलकूप योजना के लिए सिर्फ एक किसान ही आवेदन कर सकता है। साथ ही उन्हें एक ही बोरिंग सेट अनुदान के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा।

निजी नलकूप योजना आवेदन के लिए पात्रता

  • कृषक प्रगतिशील और इच्छुक हो।
  • लघु/ सीमान्त कृषकों को प्राथमिकता दी जायेगी।
  • आवेदन करने वाला किसान बिहार का निवासी होना होना चाहिए।
  • कृषक के पास न्यूनतम 0.40 एकड़ (40 डिसमिल) कृषि योग्य भूमि हो।
  • एक कृषक को एक ही बोरिंग एवं पम्पसेट के लिए ही अनुदान अनुमान्य होगा।
  • अनुसूचित जाति के न्यूनतम 16 प्रतिशत एवं अनुसूचित जन जाति के 1 प्रतिशत कृषकों का प्रत्येक जिला मे चयन किया जायेगा।
  • यह योजना बिहार के प्रत्येक जिले में लागु है इसीलिए हर कोई छोटा सीमांत या फिर आर्थिक रूप स कमजोर किसान भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं।
  • अनुसूचित जनजाति के अनुपलब्ध होने पर यह 1 प्रतिशत अनुसूचित जाति के 16 प्रतिशत में जोड़कर 17 प्रतिशत होगा।इनके अनुदान के लेखा की अलग व्यवस्था रखी जायेगी।

इस योजना के तहत विभिन्न वर्गों के किसानों को निम्नलिखित आर्थिक सहायता दी जाती है

  • बोरिंग प्रति मीटर (15 से 70 मीटर तक)

सामान्य वर्ग

₹600 प्रति मीटर

पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग

₹840 प्रति मीटर

अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग

₹960 प्रति मीटर

  • मोटर पंप सेट (2 HP से 5 HP तक)

·         2 HP मोटर

सामान्य वर्ग

₹10,000

पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग

₹14,000

अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग

₹16,000

  • 3 HP मोटर

सामान्य वर्ग

₹12,500

पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग

₹17,500

अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग

₹20,000

  • 5 HP मोटर

सामान्य वर्ग

₹15,000

पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग

₹21,000

अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग

₹24,000

बिहार निजी नलकूप योजना में लगने वाले दस्तावेज

  • Aadhar Card
  • Mobile Number
  • Land Documents
  • Resident Certificate
  • Bank Account Passbook
  • Land Tenancy Certificate (LPC)
  • Self-declaration letter/affidavit
  • Applicant’s Passport-Size Photo
  • A Certificate That No Boring Is Already Available On The Ground

Bihar Niji Nalkup Yojana Important Dates

Start Date For Online Apply:-

Active, प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।, Already Started

Last Date For Online Apply:-

15/01/2025

Important Link

Online Apply New

Registration // Login

Quick Link Check Out

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन अपडेट करें
स्वीकृति पत्र डाउनलोड करें।

Application Status Check

Check Status

Certificate Download

Download Now



Official Website For Niji Nalkup

Click Here

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

About Me