APAAR ID
Card Download Kaise Kare 2025 : अपार आईडी कार्ड क्या है तुरंत ऐसे करें अप्लाई और डाउनलोड
APAAR ID Card Download Kaise Kare 2025 : समय के अनुसार वर्तमान समय में डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत नई तथा उपयोग प्रयास की जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई अपार आईडी कार्ड जिन्हें हर एक स्कूल तथा शिक्षा संस्थान में विद्यार्थियों का अपार कार्ड बनाना होगा। यह अपार कार्ड मुख्य रूप से विद्यार्थियों के लिए लागू की गई है जिसमें उसकी शैक्षणिक योग्यता डिजिटल रहेगी।
हाल ही में स्कूल तथा शिक्षा संस्थान द्वारा
विद्यार्थियों का अपार कार्ड बनाने के लिए फॉर्म
सबमिट किया गया था। अगर आप एक
विद्यार्थी है और अपार कार्ड बनने हेतु फॉर्म
स्कूल या शिक्षा
संस्थान में सबमिट किए
हैं तो, अब आपका अपार कार्ड बन
गया होगा। आप बहुत ही सरल और आसान तरीके से अपना APAAR ID
Card Download कर सकते हैं।
APAAR ID
Card Download Kaise Kare 2025?
इस आर्टिकल में हम आपको अपार
आईडी कार्ड से जुड़ी
विस्तृत जानकारी बताएंगे ही बताएंगे, साथ
ही अपार का डाउनलोड कैसे करें इसकी भी पूरी जानकारी जान पाएंगे। इसलिए इस आर्टिकल
को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें, हालांकि
आप सभी को यह जरूर सवाल आता होगा कि आखिर
यह अपार कार्ड क्या है और
क्यों यह कार्ड लागू की गई है।
नीचे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़कर सभी
जानकारी आसानी से आप जान पाएंगे। APAAR ID Card Download Kaise Kare
2025 इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तृत रूप से
प्रदान की है, इसलिए आप शुरू से लेकर
अंत तक इस आर्टिकल को पढ़े जाने समझे और इसके बाद आसानी से अपना अपार APAAR
ID Card Download करें जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तृत
रूप से साझा की है।
APAAR ID
Card क्या है?
अपार आईडी कार्ड डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत नए तथा उपयोगी प्रयास किया जा रहे शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल प्रणाली को प्रोत्साहन देते हुए सरकार द्वारा नई कार्ड लागू की गई है, जिन्हें APAAR ID Card या ABC ID Card कहा जाता है।
इस कार्ड में विद्यार्थियों का प्रारंभिक
से लेकर अंतिम तक के सभी शैक्षणिक
योग्यता विस्तृत रूप से दर्ज
रहती हैं तथा सुरक्षित रहता है। जिससे अपनी आवश्यकता अनुसार कभी भी APAAR
ID Card में चेक कर पाएंगे। स्कूल या संस्थान
द्वारा सभी विद्यार्थियों का अपार कार्ड बनाया जाएगा।
APAAR ID
Card किन्हे जरूरत
है?
मुख्य रूप से देश के सभी युवाओं तथा युवतियों एवं विद्यार्थियों को
यह कार्ड बनाना अति
आवश्यक है। यह कार्ड बनाने के लिए सभी स्कूल
संस्थान को आदेश दिया गया
है कि विद्यार्थियों का अपार
कार्ड बनाया जाए। विद्यार्थी
अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन खुद से भी अपार कार्ड बना सकते हैं।
APAAR ID
Card Download Kaise Kare 2025 Required Documents
अपार आईडी कार्ड डाउनलोड या ऑनलाइन अप्लाई करने
हेतु आवेदक विद्यार्थियों को जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी। नीचे बताये गए
जरूरी दस्तावेज पूरा कर आसानी से अपार कार्ड अप्लाई या डाउनलोड कर सकते हैं जो कि,
इस प्रकार-
- आधार कार्ड,
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी इत्यादि
स्कूल
या शिक्षा संस्थान से अपार कार्ड कैसे बनाएं?
अगर आप एक विद्यार्थी या स्टूडेंट है और अभी आप
स्कूल या किसी भी शिक्षा संस्थान में पढ़ रहे हैं तो ऐसे में अब आप अपनी सुविधा
अनुसार ऑनलाइन खुद से भी अपार कार्ड बना सकते हैं या नजदीकी शिक्षा संस्थान के
माध्यम से भी अपार कार्ड बनवा सकते हैं।
स्कूल या शिक्षा संस्थान से अपार कार्ड बनवाने के
लिए सर्वप्रथम फार्म प्राप्त
करना है और इसके बाद अपने माता-पिता या अभिभावक से
उस फार्म पर हस्ताक्षर
करवाना है। फॉर्म में
मांगी गई सभी जानकारी
विस्तृत रूप से भरना होगा
और इसके बाद अपने नजदीकी स्कूल या शिक्षा
संस्थान में उस
फॉर्म को जमा करें और आसानी
से अपार कार्ड बनवाएं।
Step By Step
APAAR ID Card Download Kaise Kare 2025?
स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपार
कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं
तो नीचे बताए गए जरूरी स्टेप को
फॉलो कर आसानी से तुरंत
अपार का डाउनलोड कर सकते हैं जो
कि, इस प्रकार से-
- अपार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम DigiLocker की मोबाइल एप या आधिकारिक वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in पर जाना होगा
- डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद लॉगिन करने के लिए सर्वप्रथम पोर्टल की पंजीकरण करें
- पंजीकरण करने के लिए Sing Up विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद जरूरी सभी जानकारी दर्ज कर पंजीकरण पूरी करें और डिजिलॉकर में लॉगिन हो जाए
- Login होने के बाद Issued विकल्प पर क्लिक करें
- अब इसमें आपका आधार कार्ड देखने को मिल जाएगा जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर ले
- किसी कारण बस Issued विकल्प में अपार कर देखने को नहीं मिलता है तो इसे मैं आप Search विकल्प पर क्लिक करें
- अब Apaar लिखकर सर्च करें और इसके बाद APAAR ID विकल्प पर क्लिक करें
- अब अपनी पर्सनल सभी जानकारी दर्ज करे, इसके बाद Get Documents पर क्लिक करें
- अब आपका अपार कार्ड डिजिलॉकर में लिंक हो जाएगा इसके बाद Issued विकल्प पर क्लिक करें
- अब View PDF पर क्लिक कर अपार कार्ड डाउनलोड करें
How to Apply
Online For Apaar Id Card Online Apply?
स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन घर बैठे खुद से apaar
id card online apply करना चाहते तो नीचे बताएंगे जरूर स्टेप को
फॉलो कर आसानी से अपार कार्ड
अप्लाई करें जो कि,
इस प्रकार-
- अपार कार्ड अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन की प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करें
- अब Search विकल्प पर क्लिक कर DigiLocker ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर ले
- इसके बाद इस ऐप को ओपन करें और जरूरी सभी जानकारी दर्ज कर डिजिलॉकर ऐप में लॉगिन हो जाए
- लोगों होने के बाद सर्च विकल्प पर क्लिक करें और Apaar लिखकर सर्च करें
- अब अगले स्टेप में APAAR ABC Card पर क्लिक करें
- अब जरूरी सभी जानकारी दर्ज कर आसानी से अपार कार्ड अप्लाई करें
- इसके बाद Issued विकल्प पर क्लिक कर आसानी से अपार कार्ड डाउनलोड करें
APAAR ID
Card Download Kaise Kare 2025 Important Links
Apaar Card Apply |
|
Apaar Card Download |
|
Official Website |
Post a Comment
0 Comments