Type Here to Get Search Results !

Bihar Adhikar Mitra Recruitment 2025: पंचायत अधिकार मित्र भर्ती शुरू, ऐसे करें अप्लाई सिर्फ़ मैट्रिक पास सीधी भर्ती

 

Bihar Adhikar Mitra Recruitment 2025: पंचायत अधिकार मित्र भर्ती शुरू, ऐसे करें अप्लाई सिर्फ़ मैट्रिक पास सीधी भर्ती

Bihar Adhikar Mitra Recruitment 2025जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से यह भर्ती निकाली जाती है। इसके अंतर्गत समय-समय पर विभिन्न जिलों में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। फिलहाल यह भर्ती बिहार के अररिया जिले में निकाली गई है, जिसकी जानकारी एक आधिकारिक नोटिस के माध्यम से दी गई है।

Bihar Adhikar Mitra Recruitment 2025: यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है। आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिस को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें, ताकि Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2025 के लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो। इन पदों के लिए आवेदन करने तथा इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Online Order :- Morpho L1 MSO 1300 E3 Fingerprint Device

Bihar Adhikar Mitra Recruitment 2025: Overviews

Article Name

Bihar Adhikar Mitra Recruitment 2025: बिहार अधिकार मित्र भर्ती, ऐसे करे आवेदन

Post Date

21-4-2025

Post Type

Job Vacancy

Post Name

Adhikar Mitra

Total Posts

100  Post

Application Mode

Offline

Official Website

bihar.s3waas.gov.in

Bihar Adhikar Mitra Recruitment 2025: Post Details (Adhikar Mitra 100 Post)

Adhikar Mitra के पद पर भर्ती के लिए कुल 100 रिक्तियां जारी की गई हैं। यह भर्ती जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत की जा रही है। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह एक सुनहरा अवसर है उन अभ्यर्थियों के लिए जो न्यायिक सेवाओं से जुड़कर समाज की सेवा करना चाहते हैं।

Post Name 

Total Post

Adhikar Mitra

100 

Bihar Adhikar Mitra Recruitment 2025: Application Dates

बिहार अधिकार मित्र भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 19 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और 19 मई 2025 तक चलेगी।

Online Order :- Mantra MFS110 L1 Finger Print Device - C TYPE OTG _ SARKARIFAST MANTRA MFS110 Ac

Event

Date / Mode

Starting Date to Apply

19-04-2025

Last Date to Apply

19-05-2025

Mode of Application

Offline

Bihar Adhikar Mitra Recruitment 2025: अर्हता (Eligibility Criteria)

  • आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम मैट्रिक (10वीं पास) होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक को अपने पंचायत या वार्ड क्षेत्र की समुचित जानकारी होनी चाहिए।

Bihar Adhikar Mitra Recruitment 2025: सामान्य अनुदेश

  • आवेदक भारत का नागरिक हो |
  • शारीरिक रूप से स्वस्थ हो |
  • अच्छे चरित्र का हो |
  • समाज सेवा में रूचि रखता हो |

Bihar Adhikar Mitra Recruitment 2025: अधिकार मित्र के कार्य

Bihar Adhikar Mitra Recruitment 2025: पारा विधिक स्वयंसेवकों को अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता फैलानेविधिक सहायता उपलब्ध करानेपीड़ितों और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बीच सेतु का कार्य करने, प्राधिकार के प्रबंध कार्यालय एवं विधिक सहायता केंद्रों में विधिक सेवा से संबंधित कार्यों को संपादित करने, तथा अन्य कार्य जो जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सौंपे जाएं, उन्हें भी करना होगा।

Bihar Adhikar Mitra Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2025 के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा | इसका आवेदन फॉर्म आप निचे दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते है | इसके बाद इस फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरूरी दस्तावेजो के साथ निचे दिए गये पते जाकर जमा करना होगा

Online Order :- MANTRA MIS100V2 Single IRIS Scanner Access Control (Iris)

आवेदन को भेजने का पता :- “सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय परिसर, अररिया, जिला-अररिया, पिन-854311

Bihar Adhikar Mitra Recruitment 2025: Important Links

For Form Download 

Official Notification

Home Page

Telegram

Official Website (All District)

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

About Me