Type Here to Get Search Results !

Fino Payment Bank CSP, कैसे खोले महीने की कमाई 20 से 25 हजार रुपये तक ।

Fino Payment Bank CSP, कैसे खोले महीने की कमाई 20 से 25 हजार रुपये तक ।

Fino Payment Bank CSP, कैसे खोले महीने की कमाई 20 से 25 हजार रुपये तक । Fino Payment Bank CSP खोलकर आप महीने के अच्छे खासे कमाई कर सकते हैं, अगर आप अपना एक नया बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे हैं और आप ग्रामीण इलाके से बिलॉन्ग करते हैं तो वहां पर यह सर्विस काफी ज्यादा चल जाएगी ,आज हम आपको बताने वाले हैं Fino Payment Bank कैसे खोल सकते हैं ? ,इसके अंतर्गत आपको क्या-क्या करने को मिलता है , साथ ही इस काम को कर आप महीने में कितना कमा सकते हैं ।
Fino Payment Bank

FINO PAYMENT BANK है क्या ?

इसके नाम से ही पता चल जाता है कि यह एक प्रकार का बैंक है जो आपको बैंकिंग संबंधित सभी सेवाएं देता है ,Fino Payment Bank के अंतर्गत आप Digital Payment लेन देन कर सकते हैं, खाते में पैसे जमा करना, खाते से पैसे की निकासी, बैलेंस इंक्वायरी, इंश्योरेंस का काम इत्यादि जैसे बहुत सारे काम को कर अच्छी-खासी कमाई महीने का कर सकते हैं ।

फिनो पेमेंट बैंक के लाभ /FINO PAYMENT BANK BENEFITS

फिनो पेमेंट बैंक के साथ काम करने में आपको अच्छी कमाई का एक अवसर मिल जाता है इसके अंतर्गत आप द्वारा हर सेवा को अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए आपको एक निश्चित कमीशन दिया जाता है और यह कमीशन मिलकर महीने में आपको एक अच्छी खासी रकम उपलब्ध करवा देता है । Fino Payment Bank लेकर अगर आप अच्छा काम करते हैं तो इसके अंतर्गत आप आसानी से महीने के 20 से ₹25000 कमा सकते हैं ।

HIGH INTREST RATE / उच्च ब्याज दर

Fino Payment Bank के अंतर्गत अगर साधारण बचत खाते पर ब्याज दर की बात करें तो यहां पर व्याज दर आपको 7.25 फ़ीसदी तक मिलती है जो कि अन्य बैंक के द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर से काफी अधिक होती है

PAPER LESS BANKING SERVICES / पेपरलेस बैंकिंग सेवा ।

इस बैंक के अंतर्गत आप बायोमेट्रिक और ओटीपी के जरिए ग्राहकों को खाता Fino Payment Bank के अंतर्गत खोल सकते हो साथ ही ग्राहकों के खाते में पैसे जमा करना या पैसे की निकासी करने के लिए भी कोई पेपर की जरूरत नहीं होती है यह भी पेपरलेस तरीके से बायोमेट्रिक और ओटीपी के माध्यम से किया जा सकता है ।

BANKING SERVICE AT ANY PLACE/ किसी भी स्थान पर बैंकिंग सेवा ।

अन्य बैंक की तरह Fino Payment Bank भी अपनी पहुंचे ग्रामीण स्तर और हर इलाके तक बढ़ा रही है ,अभी पूरे भारत में Fino Payment Bank के 50000 से भी अधिक आउटलेट हैं जहां पर लोगों को बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं और यह सुविधा उपलब्ध करवाने की एवज में इसके संचालकों को अच्छी-खासी महीने की कमाई हो जाती है । अभी Fino Payment Bank अपनी पहुंच को और बढ़ाना चाहता है जिसके लिए वह हर एक इलाके में Fino Payment Bank Outlet खोलने का मौका लोगों को दे रहा है ।

अन्य बैंकों तक इसकी पहुंच ।

आप इसकी सेवा के अंतर्गत अन्य बैंकों तक भी अपनी पहुंच को रख सकते हैं जैसे कि फिनो पेमेंट बैंक के खाते से अन्य बैंक में पैसे को भेजना । किसी अन्य बैंक से एटीएम कार्ड या आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से पैसे की निकासी या पैसा जमा करना , किसी अन्य बैंकों के खाताधारकों की बैलेंस इंक्वायरी करना ।
यानी Fino Payment Bank के अंतर्गत आपकी पहुंचा हर एक बैंक तक हो जाती है जिससे आपकी कमाई का अवसर और ज्यादा बढ़ जाता है ।

DBT की भी सेवा उपलब्ध होना ।

फिनो पेमेंट्स बैंक के अंतर्गत ग्राहकों को डीबीटी की भी सुविधा मिलती है यानी अगर आपका फिनो बैंक में खाता है तो आप सीधे बैंक खाते में पैसे प्राप्त कर सकते हैं चाहे यह पैसा सरकार के द्वारा भेजा गया ही क्यों ना हो ।

ग्राहकों को मिलने वाला फायदा ।

अगर ग्राहक अपना खाता Fino Payment Bank के अंतर्गत खोलता है तो इसमे डेबिट कार्ड के साथ 2 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा कवर भी दिया जाता है , डेबिट कार्ड के माध्यम से आप देश के किसी भी स्थान से एटीएम मशीन के जरिए पैसे की निकासी कर सकते हैं , साथ ही इसके अंतर्गत 2 लाख रुपए तक का मृत्यु या अपंग बीमा भी प्रदान किया जाता है ।

फिनो पेमेंट्स बैंक के अंतर्गत ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती है

अगर आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते हैं तो इसके द्वारा आप इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का आनंद ले सकते हैं साथ ही इनके मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर आप मोबाइल बैंकिंग के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं ।

HOW TO OPEN FINO PAYMENT BANK , फिनो पेमेंट बैंक कैसे खोलें ?

अगर आप फिनो पेमेंट बैंक खोलने के लिए एक इच्छुक है तो आप इनके आधिकारिक वेबसाइट पर http://www.finobank.com/ जाकर , इनके अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं और इनको बता सकते हैं कि आप फिनो पेमेंट बैंक खोलना चाहते हैं । अधिकारियों द्वारा आपसे कुछ जानकारी ली जाएगी और कुछ दस्तावेज की मांग भी की जाएगी , जब आपका आवेदन फिनो पेमेंट बैंक के लिए हो जाता है तो इसके बाद अप्रूवल मिलने के पश्चाताप फिनो पेमेंट बैंक की सुविधा को अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं और महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।
नोट:- फिनो पेमेंट बैंक खोलना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है क्योंकि इसके अंतर्गत आपको बैंकिंग से संबंधित सभी सेवाएं मिलती है और आपकी पहुंच हर बैंकों तक हो जाती हैं ।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें ऐसे ही जानकारी पाते रहने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो भी कर सकते हैं ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

About Me