How To Open Airtel Payment Bank CSP , एयरटेल पेमेंट्स बैंक कैसे खोलें , महीने की होगी अच्छी कमाई ।
अगर आप AIRTEL PAYMENT BANK खोलना चाहते हैं तो एयरटेल ने इसके लिए काफी जबरदस्त अवसर आपको दिया है ,आप अपने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में AIRTEL PAYMENT BANK की शुरुआत कर सकते हैं , तो चलिए इसके कंपलीट प्रोसेस के बारे में जान लेते हैं ।
AIRTEL PAYMENT BANK
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आप किसी भी खाते में पैसे जमा करना पैसे की निकासी करना की सेवा शुरू कर सकते हैं । इन सभी काम को Airtel Payment Bank CSP से करने के लिए आपको एक निश्चित और अच्छा कमीशन दिया जाता है जिससे आप महीने के 20 से ₹30000 कमा सकते हैं ।
AIRTEL PAYMENT BANK क्या होता है ।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है जिसके माध्यम से आप बैंकिंग सेवा अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं , Airtel Payment Bank खोलने के बाद आप अपने ग्राहकों को किसी भी खाते में पैसे को जमा करना , खाते से पैसे की निकासी , मनी ट्रांसफर इत्यादि के काम उपलब्ध करवा सकते हैं । भारतीय रिजर्व बैंक ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक को 2016 को लाइसेंस इशू कर दिया था । Airtel Payment Bank भारतीय एयरटेल और पेमेंट्स बैंक दोनों जॉइंट मिलकर बने हुए हैं और साथ में महिंद्रा कोटक बैंक भी इसमें शामिल है । Airtel Payment Bank के CEO Anubrata Biswas हैं ।
AIRTEL PAYMENT BANK CSP खोलने के फायदे और इसके लाभ ।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक खोलने के आपको बहुत सारे फायदे मिल जाते हैं इसके तहत अगर आप किसी का नया खाता खोलते हो तो उस पर भी आपको एक निश्चित कमीशन ₹20 से ₹30 की मिलती है ,साथ ही अगर आप जमा और निकासी करते हैं तो इसके ऊपर भी आपको कमीशन दिया जाता है । Airtel Payment Bank के द्वारा आप गैस सब्सिडी और सरकारी योजनाओं का भी काम कर सकते हैं साथ ही Airtel Payment Bank के खाते में कहीं से भी पैसे आसानी से ट्रांसफर किए जा सकते हैं ।
AIRTEL PAYMENT BANK CSP में आपको क्या सेवाएं मिलती हैं ।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के अंदर दी जाने वाली सेवाएं ।
Account opening
Current account opening
Saving account opening
Cash deposit
Cash withdrawal
Money transfer
Mobile recharge
DTH recharge
Bill payment
Government schemes
Gas subsidy bank account link
Current account opening
Saving account opening
Cash deposit
Cash withdrawal
Money transfer
Mobile recharge
DTH recharge
Bill payment
Government schemes
Gas subsidy bank account link
इत्यादि जैसी बहुत सारी स सुविधाएं देखने को मिलती है ।
AIRTEL PAYMENT BANK कैसे खोलें ?
अगर आपने भी Airtel Payment Bank खोलने का मन बना लिया है तो हम इसकी प्रक्रिया के बारे में आपको बता देते हैं । Airtel Payment Bank खोलने के लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया का ही सहारा लेना पड़ेगा क्योंकि अभी इसके लिए ऑनलाइन कोई भी लिंक नहीं दिया गया है ।
⇒ Airtel Payment Bank खोलने के लिए आपको अपने जिला में एयरटेल की ऑफिस में जाकर संपर्क करनी होगी , आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता देते हैं कि पूरे भारत में हर जिला में एयरटेल का एक ऑफिस होता है ।इस ऑफिस में जाकर आप कहेंगे कि आपको Airtel Payment Bank की शुरुआत करनी है । तो आपको इनके अधिकारियों के द्वारा बता दिया जाएगा और आपका Airtel Payment Bank भी खोल दिया जाएगा ।
Airtel Payment Bank खोलने के लिए आपको एयरटेल के साथ पहले से जुड़ा होना चाहिए, आप लोगों को पता है एयरटेल अपनी सुविधा ऐसे ही ग्राहकों को देता है जो एयरटेल के साथ पहले से जुड़े हुए हैं , हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि आप पहले से एयरटेल की सिम को यूज करते हो एयरटेल के लिए सिम को बेचा हो, एयरटेल के रिचार्ज को किया हो ।
अगर आपका एयरटेल के साथ अच्छा संबंध पाया जाता है तब आपको Airtel Payment Bank CSP की सुविधा दी जाती है ।
अगर आपका एयरटेल के साथ अच्छा संबंध पाया जाता है तब आपको Airtel Payment Bank CSP की सुविधा दी जाती है ।
एयरटेल ऑफिस के बारे में जानकारी आप एयरटेल की ऑफिशल वेबसाइट से भी पता कर सकते हैं । यह सबसे पहले आपको एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां जाकर आप लोकेट एयरटेल ऑफिस के ऑप्शन के माध्यम से अपने जिले में मौजूद एयरटेल के ऑफिस को पता कर सकते हैं या फिर आप अपने एयरटेल के सिम से Airtel के कस्टमर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जिले के ऑफिस के बारे में जानकारी ले सकते हैं ।
अभी यही प्रक्रिया है जिसका पालन करके आप AIRTEL PAYMENT BANK CSP की शुरुआत कर सकते हैं ।
अगर आप इस पोस्ट के ऊपर कुछ पूछना चाहते हैं या अपना सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।
Post a Comment
0 Comments