बिहार शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन
बिहार शादी अनुदान 2020 || मुख्मंत्री दुवारा
चलाया गया यह योजना उन लोगो के लिये हे जो लोग गरीब परिवार से हे और जिसके पास BPL
राशन कार्ड हे उनको सरकार के तरफ से एक आर्थिक मदत दिया जा रहा हे जो की केवल
कन्या / लड़की के लिये हे इसमें आपको सरकार के तरफ से 5000/- की राशी प्रदान किया
जाता हे
यह योजना का लाभ पाने के लिये कुछ
जरुरी सर्त :
- · इस योजना का लाभ पाने के लिये लड़की की उम्र 18 वर्ष या इसे अधिक होना चाहिये
- · लड़की के माता पिता BPL राशन कार्ड के अंतर गत आते हो
- · लड़की के माता पिता का निवाश प्रमाण पत्र बिहार का होना चाहिये
- · शादी के वकत दूल्हा का उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिये
- · शादी का रजिस्ट्रेशन होना जरुरी हे
केसे करे आवेदन :
· कन्या विवाह योजना में
आवेदन के लिए आपको सब से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
· ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको
अप्लाई फॉर ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करे |
· यहा आपको अपना फ़ोन नंबर
डालकर वेरीफाई करना होगा |
· आपके फ़ोन नंबर पर OTP आएगा |
· OTP और केप्चा कोड डालकर फिर
आवेदन फ्रॉम को भरे |
· आबेदन पत्र में आपको शादी
की जानकारी आवेदक की जानकारी लिखना होगा |
· आवेदन में मांगे गए जरुरी दस्तावेज भर कर आवेदन जमा कर दे
NSDL Pan Protal : Click Here
Online Apply |
|
Cheak Status |
Post a Comment
0 Comments