Ayushman
Mitra ID Apply Online 2021
भारत सरकार के दुवारा 12वी
पास सभी बेरोजगार युवा के लिए अच्छी योजना निकली है आयुषमन योजना के तहत आयुष्मान मित्रा
की बहाली की जायेगा जिसमे वह अपना ऑनलाइन ID बना सकते है
आयुष्मान पंजीयन 2021?
आयुषमन भारत योजना के तहात देश में आयुष्मान मित्र की बहाली ली जाएगी आयुषमन मित्रा के तहात 1 लाख से भी जादा लोगो की भारती होगी
आयुष्मान मित्रा का काम क्या है ?
आयुष्मान मित्रा का काम प्रधानमंत्री आयुषमन भारत योजना का प्रचार एव परसर करना
इसके लिए सरकार के ताराफ से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा इसके साथ उनको
मासिक वेतन भी दिया जायेगा
·
आयुष्मान मित्र के द्वारा ,प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का सर्वत्र प्रचार -प्रसार करना |
·
अशिक्षित लाभार्थियों को अस्पताल में इलाज प्राप्त करने में मदद करना |
·
उसके सभी कागजी कार्यों में उनकी मदद करना |
·
इसके साथ की भारत में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या का समाधान
करना |
·
12वीं पास शिक्षित
बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करना |
·
उनका सामाजिक व आर्थिक विकास करना |
·
सभी आयुष्मान मित्रों का सतत व सर्वंगी विकास सुनिश्चित करना |
विकास मित्रा बानाने के फायेदे ?
आयुष्मान मित्र बनने के बहुत सारे फायदे होगे |
आयुष्मान मित्र बनने से आपको बेरोजगारी की समस्या दूर होगी |
इसके साथ ही मासिक तौर पर 15,000/- से 30,000 तक वेतन दिया जायेगा |
इसके साथ ही लाभार्थी को 50 रुपये का कमीशन भी प्रदान किया जायेगा |
सभी बेरोजगारी की मार झेलने वाले शिक्षित युवाओं के लिए यह रोजगार के बेहतर और उज्ज्वल विकल्प है जिसे अपनाकर वे अपने नये करियर की शुरुआत कर सकते है।
इसकी तहत
होने वाली भर्ती ?
आयुष्मान मित्र के पद के लिए कम से कम 1 लाख पदों पर भर्तियाँ की जाएगी | और अगले 5 से लेकर 10 साल के बीच बड़े पैमाने पर आयुष्मान मित्रों की भर्ती की जाएगी |
आयुष्मान मित्र के तहत इन सभी पदों पर भर्ती ली जाएगी | जैसे :-
1.डॉक्टर
2.नर्स
3.तकनीशियन
4.फार्मसिस्ट
5.वार्डबॉय
6.पैरा -मेडिकल
स्टाफ
इसके लिए शैक्षनिक योग्यता ?
अगर आप आयुष्मान
मित्र बनना चाहते है | तो निचे दी योग्यता
होना अनिवार्य है जैसे :-
आवेदक को कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
आवेदक के पास
कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना अनिवार्य है |
आवेदक की न्यूनतम
आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए |
इसके साथ ही आवेदक
को स्थानीय भाषा के साथ ही साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए |
Ayushamn
Mitra apply Online 2021 Selection and training Process ?
आयुष्मान मित्र के लिए सभी आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा ली जाएगी | इसमें written exam लिए जायेगे |
जिन आवेदकों की भर्ती आयुष्मान मित्र के तौर पर की जाएगी | उन्हें आधिकारिक तौर पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा|
इसके अंत में आयुष्मान मित्र के तौर पर चयनित सभी लाभार्थी आवेदको की पूरी training process , प्रधानमंत्री विकास कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र पर प्रदान की जाएगी | ताकि वे अपने कर्तव्यों का पालन सही प्रकार से कर सके |
ONLINE APPLY |
|
INDIA POST PAYMENT BANK CSP |(BC POINT) |
|
JOIN OUR TELIGRAM CHANNEL |
|
OFFICIAL WEBSITE |
Post a Comment
0 Comments